ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण का संकल्प, मौनी महाराज ने ली 3 दिनों की भू-समाधि - राम मंदिर निर्माण का संकल्प

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में राम मंदिर निर्माण को लेकर मंगलवार को तीन दिनों के लिए मौनी महराज ने भूमि समाधि ले ली. इस दौरान स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी रही.

मौनी महाराज ने ली 3 दिनों की भू समाधि.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 8:45 PM IST

सुलतानपुर: राम जन्मभूमि निर्माण का संकल्प लेते हुए अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महाराज ने मंगलवार को भूमि समाधि ले ली. समाधि लेने के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी इस दौरान सक्रिय देखे गए. इन सबके बावजूद भूमि समाधि लेने की आला अधिकारियों को भनक भी नहीं लगी.

मौनी महाराज ने ली 3 दिनों की भू समाधि.

15 अगस्त को समाधि से निकलेंगे मौनी महराज-

  • राम पथ गमन के दौरान माता सीता ने सीता कुंड घाट पर स्नान किया था.
  • इसी घाट पर सवा लाख दीपक का दान करते हुए मौनी महाराज ने अपना यज्ञ पूरा किया.
  • अंतिम चरण में उन्होंने मंगलवार को भूमि समाधि ले ली.
  • भूमि समाधि से पहले उन्होंने महाकाल की विराट आरती की.
  • इस दौरान स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी रही.

मौनी महराज अब तक 54 समाधि ले चुके हैं. 55वीं समाधि तीन दिन के लिए है. 15 अगस्त की दोपहर मौनी महाराज समाधि से निकलेंगे. इस दौरान उन्हें दूध से नहलाया जाएगा. लोगों से मिलेंगे और यज्ञ की पूर्णाहुति होगी.
-मौनी महाराज के शिष्य

सुलतानपुर: राम जन्मभूमि निर्माण का संकल्प लेते हुए अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महाराज ने मंगलवार को भूमि समाधि ले ली. समाधि लेने के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी इस दौरान सक्रिय देखे गए. इन सबके बावजूद भूमि समाधि लेने की आला अधिकारियों को भनक भी नहीं लगी.

मौनी महाराज ने ली 3 दिनों की भू समाधि.

15 अगस्त को समाधि से निकलेंगे मौनी महराज-

  • राम पथ गमन के दौरान माता सीता ने सीता कुंड घाट पर स्नान किया था.
  • इसी घाट पर सवा लाख दीपक का दान करते हुए मौनी महाराज ने अपना यज्ञ पूरा किया.
  • अंतिम चरण में उन्होंने मंगलवार को भूमि समाधि ले ली.
  • भूमि समाधि से पहले उन्होंने महाकाल की विराट आरती की.
  • इस दौरान स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी रही.

मौनी महराज अब तक 54 समाधि ले चुके हैं. 55वीं समाधि तीन दिन के लिए है. 15 अगस्त की दोपहर मौनी महाराज समाधि से निकलेंगे. इस दौरान उन्हें दूध से नहलाया जाएगा. लोगों से मिलेंगे और यज्ञ की पूर्णाहुति होगी.
-मौनी महाराज के शिष्य

Intro:एक्सक्लुसिव स्टोरी
------------
शीर्षक : राम मंदिर जन्मभूमि निर्माण का संकल्प, मौनी महाराज ने ली भू समाधि।



राम जन्मभूमि निर्माण का संकल्प लेते हुए अमेठी के सगरा पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी महाराज ने मंगलवार को भूमि समाधि ले ली। समाधि लेने के दौरान बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा। भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी इस दौरान सक्रिय देखे गए। प्रशासनिक सक्रियता रही लेकिन भूमि समाधि लेने की आला अधिकारियों को भनक भी नहीं लगी।


Body:सुलतानपुर : राम पथ गमन के दौरान माता सीता ने सीता कुंड घाट पर स्नान किया था। इसी घाट पर सवा लाख दीपक का दान करते हुए मौनी महाराज ने अपना यज्ञ पूरा किया। अंतिम चरण में उन्होंने भूमि समाधि ली। भूमि समाज से पूर्व उन्होंने महाकाल की विराट आरती की। इस दौरान स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में हिस्सेदारी रही । लोगों ने भगवान शिव की आरती और भजन कीर्तन की समाधि लेने के पश्चात समाधि स्थल पर भजन कीर्तन एवं मंत्र जाप का कार्यक्रम चल रहा है।


बाइट : मोनी महाराज के शिष्य ने बताया कि अब तक 54 समाधि वे ले चुके हैं। 55वीं समाधि 3 दिन के लिए है । 15 अगस्त की दोपहर मोनी महाराज समाधि से निकलेंगे । इस दौरान उन्हें दूध से नहलाया जाएगा। लोगों से मिलेंगे। यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।




Conclusion:वीओ : सीता कुंड घाट पर सुबह से ही लोगों का जमावड़ा रहा। अधिवक्ता हो या पुलिस अधिकारी सभी मौके पर पहुंचे और मोनी महाराज का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व दीपदान को लेकर कुछ विवाद हो गया था। जिस पर स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी। लेकिन दीपदान सफल होने के बाद सब कुछ सामान्य रहा।



आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.