सुलतानपुर : सांसद मेनका गांधी की पहल रंग लाई तो राजधानी में सुलतानपुर का हुनर दिखेगा. ग्रामीण क्षेत्र के कामगारों को एक नया मुकाम मिलेगा. सुलतानपुर में बनने वाले अचार सहित सभी बेहतरीन खाद्य पदार्थों के प्रदर्शन के लिए लखनऊ में दुकान उपलब्ध कराई जाएगी. बेहतर प्रदर्शन का बेहतर मूल्य मिलेगा और कामगारों को एक मजबूत और अच्छा रोजगार मिल सकेगा.
मिलेगा बेहतर प्रदर्शन का बेहतर मूल्य
- सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचीं.
- वहां से वे जयसिंहपुर के लिए रवाना हुईं, वहां सभा को संबोधित करते हुए महिला कार्यकर्ताओं से रूबरू हुईं.
- यह वह कार्यकर्ता हैं जो समूह बनाकर आचार, कैंडी, पापड़ समेत कई तरह के बेहतरीन खाद्य पदार्थ तैयार करती हैं.
- इसके एवज में इनको उतना बेहतर मुनाफा नहीं मिल पा रहा था.
- इसके लिए मेनका गांधी ने लखनऊ में एक दुकान खोलने का प्रस्ताव रखा.
- यह दुकान सरकारी तंत्र की तरफ से मुहैया कराई जाएगी.
- जिलाधिकारी सुलतानपुर से उन्होंने कहा कि राजधानी की दुकान तक सुल्तानपुर से खाद्य पदार्थ पहुंचाने में लोगों की मदद करें.
- सुल्तानपुर में बनने वाली नई अलग और बेहतरीन चीजों को एक नया बाजार मिलेगा.
- इस प्रस्ताव पर लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया.
पढे-भुलकी गांव पहुंचीं मेनका गांधी, कहा- बड़ी बेटी को नौकरी और मासूमों को दिलाऊंगी नि:शुल्क शिक्षा
2 दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंची मेनका गांधी, कहा- हर बूथ पर लगाएं 5-5 पौधे