सुलतानपुर: बल्दीराय तहसील पहुंची पूर्व कैबिनेट मंत्री और मौजूदा सांसद मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में न्याय न होने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है. इसके बाद उन्होंने सभी वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सुलतानपुर मेरा क्षेत्र है, कानून तोड़ने वालों का नहीं.
क्या बोलीं मेनका गांधी
- सांसद मेनका गांधी सोमवार को बल्दीराय तहसील पहुंचीं. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
- उन्होंने कहा कि लोगों ने विश्वास रखते हुए मुझे चुना है, आप हर तरह की समस्या मुझसे कहिए.
- यदि कोई सुविधा नहीं मिल रही हो, तो लिखित रूप में शिकायत करें, उसका निदान किया जाएगा.
अभी तक मैंने 29 गांवों का भ्रमण किया है. आज 24 गांवों का भ्रमण करूंगी, अगले महीने 70 गांवों का भ्रमण किया जाएगा. आपको कोई तकलीफ हो तो मुझे लिखित रूप से दे दीजिए. किसी को किसी से कोई दिक्कत हो तो वह मुझे अवगत कराए.
-मेनका गांधी, सांसद