ETV Bharat / state

मैं सबकी मां हूं, मैंने कभी नहीं सोचा कि कौन किस वर्ग का है : मेनका गांधी - loksabha elections 2019

सुलतानपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने कहा कि मैं सात बार पीलीभीत से सांसद रहीं हूं.  मैं हर बार क्यों जीतती हूं, इसकी वजह है मैं सबकी मां हूं. मैंने कभी यह सोचा ही नहीं कि कौन किस वर्ग का है?

जनसभा को संबोधित करतीं बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी.
author img

By

Published : May 1, 2019, 6:34 PM IST

सुलतानपुर : भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को एक जनसभा के दौरान कहा कि मैंने आज तक कभी नहीं सोचा कौन हिंदू है और कौन मुसलमान? कौन किस वर्ग का है? मेनका ने भावनात्मक लगाव जताते हुए कहा कि मैं 19 साल की थी, जब नई नवेली दुल्हन बनकर सुलतानपुर आई थी. मेनका गांधी ने कहा कि जो मुझसे बड़े हैं, उनकी भी मैं मां हूं क्योंकि मां होना एक शक्ति है.

जनसभा को संबोधित करतीं बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी.

क्या कहा मेनका गांधी ने

  • सुलतानपुर में जो दो लोग चुनाव लड़ रहे हैं, एक तरफ मैं हूं.
  • जब मैं यहां नई नवेली दुल्हन बनकर आई थी तो उस समय मेरे पति संजय गांधी यहीं से चुनाव लड़े थे. उन्होंने चीनी मिल बनाई, गोमती नदी पर पुल बनाया, अस्पताल बनाया और इसी दौरान उनका देहांत हो गया. उसके बाद से मैं आपकी सेवा में लग गई.
  • मैं सात बार पीलीभीत से सांसद रहीं हूं. मैं हर बार क्यों जीतती हूं. इसकी वजह है मैं सबकी मां हूं. मैंने कभी यह सोचा ही नहीं कि कौन किस वर्ग का है?
  • जो मुझसे बड़े हैं उनकी भी मैं मां हूं, क्योंकि मां बनना एक शक्ति होती है. ममता और प्यार दुनिया को एक कर देती है. अपने परिवार की रक्षा करती है.

सुलतानपुर : भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने बुधवार को एक जनसभा के दौरान कहा कि मैंने आज तक कभी नहीं सोचा कौन हिंदू है और कौन मुसलमान? कौन किस वर्ग का है? मेनका ने भावनात्मक लगाव जताते हुए कहा कि मैं 19 साल की थी, जब नई नवेली दुल्हन बनकर सुलतानपुर आई थी. मेनका गांधी ने कहा कि जो मुझसे बड़े हैं, उनकी भी मैं मां हूं क्योंकि मां होना एक शक्ति है.

जनसभा को संबोधित करतीं बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी.

क्या कहा मेनका गांधी ने

  • सुलतानपुर में जो दो लोग चुनाव लड़ रहे हैं, एक तरफ मैं हूं.
  • जब मैं यहां नई नवेली दुल्हन बनकर आई थी तो उस समय मेरे पति संजय गांधी यहीं से चुनाव लड़े थे. उन्होंने चीनी मिल बनाई, गोमती नदी पर पुल बनाया, अस्पताल बनाया और इसी दौरान उनका देहांत हो गया. उसके बाद से मैं आपकी सेवा में लग गई.
  • मैं सात बार पीलीभीत से सांसद रहीं हूं. मैं हर बार क्यों जीतती हूं. इसकी वजह है मैं सबकी मां हूं. मैंने कभी यह सोचा ही नहीं कि कौन किस वर्ग का है?
  • जो मुझसे बड़े हैं उनकी भी मैं मां हूं, क्योंकि मां बनना एक शक्ति होती है. ममता और प्यार दुनिया को एक कर देती है. अपने परिवार की रक्षा करती है.
Intro:शीर्षक : 1- जो मुझसे बड़े हैं उनकी भी मैं मां हूं ; मेनका गांधी।

2- मैंने आज तक कभी सोचा नहीं ; कौन हिंदू है कौन मुसलमान। सुनिए मेनका गांधी की जुबानी।


भाजपा की कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में गंगा जमुनी तहजीब को एक बार फिर जीवंत किया है। उन्होंने जनसभा के दौरान कहा कि मैंने आज तक कभी सोचा नहीं कौन हिंदू है कौन मुसलमान। कौन किस वर्ग का है। भावनात्मक लगाव जताते हुए कहा कि मैं 19 साल की थी । जब नई नवेली दुल्हन बनकर सुल्तानपुर आई थी। मेनका गांधी ने कहा कि जो मुझसे बड़े हैं, उनकी भी मैं मां हूं। क्योंकि मां होना एक शक्ति है।


Body:मेनका गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर में जो दो लोग लड़ रहे हैं। एक तरफ मैं हूं। मेनका संजय गांधी ने कहा कि मैं 19 साल की उम्र में सुल्तानपुर नई नवेली दुल्हन बन कर आई थी । उस समय मेरे पति संजय गांधी सुल्तानपुर से चुनाव लड़े थे । उन्होंने चीनी मिल बनाया, उन्होंने गोमती नदी पर पुल बनाया, अस्पताल बनाया। इसी दौरान उनका देहांत हो गया । इसके बाद मैं आपकी सेवा में लग गई । मैं 7 बार पीलीभीत से सांसद रही। मैं हर बार क्यों जीतती हूं। इसकी वजह है । मैं सबकी में मां हूं। मैंने कभी यह सोचा ही नहीं कि कौन हिंदू है कौन मुसलमान। कौन किस वर्ग का है। जो मुझसे बड़े हैं। उनकी भी मैं मां हूं। क्योंकि मां बनना एक शक्ति होती है । ममता और प्यार दुनिया को एक कर देती है। अपने परिवार की रक्षा करती है।


Conclusion:मेनका गांधी बोली


--जो मुझसे बड़े हैं उनकी भी मैं मां हूं, क्योंकि मां होना एक शक्ति है

--मैं 19 साल की उम्र में नई नवेली दुल्हन बनकर सुल्तानपुर आई थी

--मेरे पति ने लगाई किसान सहकारी चीनी मिल बनवाया ,गोमती नदी पर पुल और अस्पताल

--पीलीभीत में मैं 7 बार सांसद रहे क्योंकि मैं सबकी मां हूं

---मैं नहीं जानती कौन हिंदू है कौन मुसलमान।


--------------

डेस्क के प्रभारी महोदय के ध्यानार्थ

इस फाइल का वीडियो बाइट मेल से भेजा गया है। एफटीपी नहीं चलने से मेल से विजुअल वाइट भेजे हैं । सर कृपया देख लें।

----------–---


आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.