ETV Bharat / state

सुलतानपुर: युवक ने शराब को नकली बताकर काटा हंगामा, जांच के लिए भेजी गई बोतल - सुलतानपुर में नकली शराब पर शराबियों का उत्पाद

यूपी के सुलतानपुर में एक युवक ने दुकान से खरीदी शराब को नकली बताकर जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंचे आबकारी उप निरीक्षक ने मामले को शांत कराया और शराब की बोतल को सील कर जांच के लिए भेज दिया.

up_sul_04_alcohal_visual_bite_7203880
up_sul_04_alcohal_visual_bite_7203880
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:50 AM IST

सुलतानपुर: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मंडी चौराहे पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक शराब लेने दुकानपर पहुंचा और शराब लेने के बाद युवक ने नकली शराब का आरोप लगाते हुए दुकानदार से अभद्रता कर डाली. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आबकारी उप निरीक्षक ने मामले को शांत कराया.

आबकारी उप निरीक्षक ने मामले को कराया शांत.
  • जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मंडी चौराहे का मामला.
  • एक युवक ने दुकान से शराब की बोतल खरीदी.
  • कुछ देर युवक ने शराब को नकली बताकर हंगामा काटना शरू कर दिया और दुकानदार से अभद्रता भी की.
  • मौके पर पहुंचे आबकारी उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्र ने मामले को शांत कराया.
  • वहीं उप निरीक्षक ने शराब की बोतल को सीलकर जांच के लिए भेज दिया.

पढ़ें: सुलतानपुर में पुलिस ने बिहार के 4 बदमाशों को पकड़ा, सरिये के दम पर करते थे लूट

सुलतानपुर: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मंडी चौराहे पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवक शराब लेने दुकानपर पहुंचा और शराब लेने के बाद युवक ने नकली शराब का आरोप लगाते हुए दुकानदार से अभद्रता कर डाली. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आबकारी उप निरीक्षक ने मामले को शांत कराया.

आबकारी उप निरीक्षक ने मामले को कराया शांत.
  • जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित मंडी चौराहे का मामला.
  • एक युवक ने दुकान से शराब की बोतल खरीदी.
  • कुछ देर युवक ने शराब को नकली बताकर हंगामा काटना शरू कर दिया और दुकानदार से अभद्रता भी की.
  • मौके पर पहुंचे आबकारी उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्र ने मामले को शांत कराया.
  • वहीं उप निरीक्षक ने शराब की बोतल को सीलकर जांच के लिए भेज दिया.

पढ़ें: सुलतानपुर में पुलिस ने बिहार के 4 बदमाशों को पकड़ा, सरिये के दम पर करते थे लूट

Intro:शीर्षक : नकली शराब पर शराबियों का उत्पाद, बोतल हुई सील।


एंकर : शराब के नशे में रोजाना शाम रंगीन करने वालों को यदि नकली शराब थमा दी जाए तो कुछ अजीब ही वाकया घटता है । शराब की दुकान के सामने हंगामा होता है। उप निरीक्षक से लेकर लाइसेंस संचालक तक के हाथ-पांव फूल जाते हैं। आखिरकार जिला मुख्यालय पर अफसरों को शराब की जांच कर बोतल सील ही करनी पड़ी।
Body:
वीओ : मामला सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के बाद मंडी चौराहे के निकट का है । कोतवाली नगर क्षेत्र में संचालित इस दुकान से बड़े पैमाने पर नकली शराब बेची जाती है। ऐसे ही एक मामले में नकली शराब उन व्यक्तियों को पकड़ा दी गई, जो रोज इसका जायका लेने वाले हैं। फिर होना क्या था, हंगामा बवाल और अफसरों की आमद। लंबी मान मनोबल के बाद शराबी माने और अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए । लेकिन इस दौरान अधिकारियों को बोतल सील करना पड़ा और इसकी जांच के लिए प्रयोगशाला भेजना पड़ा।

बाइट : आबकारी विभाग के उप निरीक्षक और उपभोक्ताओं में लंबी नोकझोंक हुई। दुकान से शराब खरीदी गई है। इसे लेकर घंटों बवाल चला। निरीक्षक मानने को तैयार नहीं और उपभोक्ता है कि मनवाने पर तुले हुए थे। दरअसल, मामला जो शाम की रंगीनियत से जुड़ा हुआ था।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.