सुलतानपुर: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में गोलियां चली थी. इस गोलीकांड में अशफाक की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं 19 जनवरी को पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सेबू को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. यह पिस्टल जिले के एक वकील के पास से पिछले वर्ष चोरी हुई थी. माना जा रहा है कि इसी पिस्टल से आशफाक की हत्या की गई है.
मामला जिले के कोतवाली नगर अंतर्गत राइन नगर मोहल्ले का है. मामूली विवाद में सरेशाम ही घटना को अंजाम देकर हत्या के आरोपी फरार हो गए थे. इस वारदात में अशफाक की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी, जबकि दूसरे घायल दिलशाद का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. वहीं अधिवक्ता गौरी शंकर की चोरी की गई लाइसेंसी पिस्टल को भी पुलिस ने अवधेश वर्मा के पास से बरामद कर लिया है.
अशफाक हत्याकांड में पांच लोग नामजद हुए थे. उनमें से एक अभियुक्त सेबू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अधिवक्ता गौरी शंकर की चोरी गई लाइसेंसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है. दोनों अभियुक्तों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है और हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों को शीघ्र पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
-शिवराज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण