सुलतानपुर: जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहिमपुर में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस प्रशासन विश्वास बहाली की तरफ कदम बढ़ा रहा है. अब तक 32 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. 50 ज्ञात और अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है. लोगों का भरोसा जीतने के लिए मजिस्ट्रेट समेत पुलिस टीम लगाई गई है.
10 अक्टूबर को बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के निकट मस्जिद के सामने डीजे बजाने को लेकर(Fight for playing DJ in front of mosque) दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे. पत्थरबाजी, एक दूसरे पर हमला करने, वाहन फूंकने, घर जलाने, उन्माद फैलाने के मामले में अब तक तीन मुकदमे दर्ज किया जा चुके हैं. तीनों मुकदमे पुलिस द्वारा दर्ज किए गए हैं. 32 लोगों के खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. वहीं, 50 अज्ञात और 50 ज्ञात लोगों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है.
राजनीतिक दल अब रोटी सेंकने में जुट गए हैं. यहां समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाते हुए राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की बात कही है. वहीं, कांग्रेस कमेटी की तरफ से घटनास्थल की तरफ प्रतिनिधिमंडल लेकर जाने की सूचना पर प्रशासन ने वरिष्ठ पदाधिकारियों को हाउस अरेस्ट कर दिया है. ऐसे में राजनीतिक सरगर्मी को रोकना भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहा है. बाजार अभी बंद चल रहे हैं. इन्हें खुलवाने के लिए प्रशासन सक्रिय भूमिका निभा रहा है. देखना यह होगा कि नागरिक में विश्वास बहाली कब तक धरातल पर उतरती है और पहले की तरह लोग अपने काम धंधे में कब तक शुरू करते हैं. जिम्मेदार नागरिकों का मानना है कि राजनीतिक दल के नेताओं को अब संयम बरतने की जरूरत है.
उत्तेजित बयान देकर वर्ग विशेष को आक्रामक ना बनाएं सपा विधायक ताहिर : रामचंद्र मिश्र
भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम चंद्र मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के इसौली विधायक ताहिर खान के बयान को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि उत्तेजक बयान देकर भीड़ को हिंसा के लिए मजबूर न करें. सुल्तानपुर के इसौली विधायक ताहिर खान शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने डीएम रवीश गुप्ता के साथ सपा के प्रमुख नेताओं को साथ लेकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इसौली में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव कदम उठाने का आह्वान किया. उनके साथ सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव समेत वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
देश संयोजक राम चंद्र मिश्रा ने कहा कि सुनियोजित ढंग से वर्ग विशेष ने जो काम किया है, वह काफी निंदनीय है. ईंट पत्थर का इकट्ठा होना, लोहे का सरिया रखना, तलवार का पाया जाना, लाइट बंद कर भीड़ पर आक्रमण करना निंदनीय कृत्य है. अपनी राजनीति चमकाने के लिए वर्ग विशेष को खुश करने की नियत से जो बयान दिया गया है वह विधायक का बयान उचित नहीं है. सहयोग करने की मंशा थी तो प्रशासन के साथ जाना चाहिए था. उत्तेजक बयान देकर माहौल को गर्म करने की साजिश ठीक नहीं है.
वहीं, सपा विधायक ताहिर खान ने कहा कि हम सभी मनु और शतरूपा की संतानें हैं. हमें आपस में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखते हुए काम करना चाहिए. हम हिंदू भाइयों के यहां भी जाएंगे और मूर्ति पूजा की कमेटी से बात भी करेंगे. इसी के साथ मस्जिद कमेटी के प्रभारियों से भी मुलाकात करेंगे. हेमनापुर गांव जाकर वहां के लोगों का हाल-चाल लेंगे. हम आदम और हव्वा की संतानें हैं. इंसानियत का किसी भी दशा में कत्ल नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:विधायक मोहम्मद ताहिर खान बोले, दुर्गा पूजा विसर्जन हिंसा मामले की हो निष्पक्ष जांच