सुलतानपुर: जिले में तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज चिन्हित होने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. इसके लिए स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो घर-घर संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है. ड्रोन से एक किलोमीटर तक सील शहरी इलाके की निगरानी शुरू कर दी गई है. आवागमन को इस क्षेत्र में पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है.
अफ्रीकी देश सूडान से आए प्रतिनिधिमंडल का एक सदस्य कोविड-19 पाजिटिव पाया गया था. उसके संपर्क में आए जामे इस्लामिया मदरसा शिक्षक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. पुलिस विभाग ने अब ड्रोन के जरिए हॉटस्पॉट क्षेत्र में निगरानी शुरू कर दी है.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि स्वास्थ्य टीमें घर-घर पड़ताल कर संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं. जहां संक्रमित पाए गए हैं, इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है.