सुलतानपुरः लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल और जौनपुर से आई संयुक्त टीम को जांच के दौरान सुलतानपुर जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम में संक्रमण मिला. पानी टपकने से व्यवस्थाएं बेहद खराब पाई गईं. जांच प्रभारी ने कहा कि यहां की व्यवस्था वाकई निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि पुराने कर्मचारियों को प्रशिक्षित और दक्ष नहीं पाया गया है. उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है.
पढ़ेंः-सुलतानपुर: ट्रकों से सामान चोरी की हेराफेरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार
लेबर रूम में पानी का टपकना बेहद निराशाजनक है. इससे मरीजों में संक्रमण रोग फैलता है. पुराने स्टाफ को जानकारी का अभाव है, उन्हें ट्रेनिंग की जरूरत है. हालांकि नए स्टाफ जानकार हैं.
-डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, कंसलटेंट पैथोलॉजिस्ट