ETV Bharat / state

सुल्तानपुर: तेंदुए की अफवाह और पकड़ी गई फिशिंग कैट - वन विभाग की टीम ने पकड़ी फिशिंग कैट

यूपी के सुलतानपुर के गांव में तेंदुआ निकलने की अफवाह पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने वन्यजीव को पकड़ा. पकड़े गए वन्यजीव की पहचान तेंदुए से मिलती-जुलती प्रजाति फिशिंग कैट के रूप में हुई.

etv bharat
तेंदुए की अफवाह में पकड़ी गई फिशिंग कैट.
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 6:59 PM IST

सुल्तानपुर: जिले के कुड़वार ब्लाक अंतर्गत रवनिया गांव में तेंदुआ निकलने की अफवाह पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची टीम ने घंटों पड़ताल करने के बाद जाल बिछाकर वन्यजीव को पकड़ा. पकड़े गए वन्यजीव की पहचान तेंदुए से मिलती-जुलती प्रजाति फिशिंग कैट के रूप में हुई.

तेंदुए की अफवाह में पकड़ी गई फिशिंग कैट.

तेंदुए से मिलती प्रजाति है फिशिंग कैट

  • फिशिंग कैट तेंदुए से मिलती-जुलती प्रजाति होती है.
  • फिशिंग कैट की पीठ पर तेंदुए जैसी धारियां होती हैं.
  • चाल और बनावट लगभग एक जैसी होती है.
  • इसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच जाता है.
  • गांव में माह के अंतराल में फिशिंग कैट का निकलना देखा जाता है.
  • लोग वन्यजीव के पकड़ में आने तक घटनास्थल पर जमे रहे.

यह भी पढ़ें: गोण्डाः सरयू नदी में नाव पलटी, 12 से अधिक लोग लापता, एक का शव बरामद

सुल्तानपुर: जिले के कुड़वार ब्लाक अंतर्गत रवनिया गांव में तेंदुआ निकलने की अफवाह पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी. मौके पर पहुंची टीम ने घंटों पड़ताल करने के बाद जाल बिछाकर वन्यजीव को पकड़ा. पकड़े गए वन्यजीव की पहचान तेंदुए से मिलती-जुलती प्रजाति फिशिंग कैट के रूप में हुई.

तेंदुए की अफवाह में पकड़ी गई फिशिंग कैट.

तेंदुए से मिलती प्रजाति है फिशिंग कैट

  • फिशिंग कैट तेंदुए से मिलती-जुलती प्रजाति होती है.
  • फिशिंग कैट की पीठ पर तेंदुए जैसी धारियां होती हैं.
  • चाल और बनावट लगभग एक जैसी होती है.
  • इसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच जाता है.
  • गांव में माह के अंतराल में फिशिंग कैट का निकलना देखा जाता है.
  • लोग वन्यजीव के पकड़ में आने तक घटनास्थल पर जमे रहे.

यह भी पढ़ें: गोण्डाः सरयू नदी में नाव पलटी, 12 से अधिक लोग लापता, एक का शव बरामद

Intro:शीर्षक : तेंदुए की अफवाह, पकड़ा गया फिशिंग कैट हड़कंप।


एंकर : सुल्तानपुर जिले के कुड़वार ब्लाक अंतर्गत रवनिया गांव में तेंदुआ निकलने की अफवाह पर हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में अफरा-तफरी देख वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जाल बिछाकर वन्यजीव पकड़ा गया। पहचान में तेंदुआ से मिलती-जुलती प्रजाति फिशिंग कैट की पहचान की गई है। उसे जंगल में छोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

Body:वीओ : सुल्तानपुर में माह के अंतराल पर फिशिंग कैट का निकलना देखा जाता है । क्योंकि फिशिंग कैट तेंदुए से मिलती-जुलती प्रजाति होती है। उसके पीठ पर तेंदुए जैसी धारियां होती हैं। इसी वजह से उसकी चाल और बनावट के साथ तेंदुआ छाप धारियां देख ग्रामीणों में हड़कंप मच जाता है। कुछ ऐसा ही वाकया सुल्तानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत रवनियां गांव में मंगलवार को देखने को मिला। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग के रेंजर अमरजीत मिश्र साथी वन टीम और पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों पड़ताल करने के बाद पत्थर के नीचे घुसी फिशिंग कैट को पकड़ा गया। बोरे में भरा गया और उसे दूर ले जाकर अमेठी जिले के कादू नाला जंगल में छोड़ा गया। इस दौरान ग्रामीणों में अफरातफरी रही। लोग तेंदुए की अफवाह पर घटनास्थल पर जमे रहे । चीख-पुकार मची रही। हालांकि 1 अफसरों ने अभी बयान देने से इनकार किया है।Conclusion:आशुतोष सुल्तानपुर 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.