ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता मिला भट्ठा मजदूर का शव - एमएन ब्रिकफील्ड

सुलतानपुर जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र में एक भट्ठा मजदूर का शव पेड़ से लटकता मिला है. मृतक मजदूर गाजीपुर जिले का रहने वाला था.

laborer found hanging in sultanpur
पेड़ से लटकता मिला भट्ठा मजदूर का शव.
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:56 AM IST

सुलतानपुर: भट्टे पर काम कर दो जून की रोटी का प्रबंध करने वाले मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पेड़ से लटकी लाश देख चचेरे भाई ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला
मामला लंभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैंया ग्रामसभा से जुड़ा हुआ है, जहां स्थानीय नाले के पास मजदूर माना पुत्र बंधु का पेड़ से लटकता हुआ शव पाया गया. मृतक माना के चचेरे भाई मनई पुत्र निरंजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बताया कि हम लोग गाजीपुर जिले के कालिंदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमायूंपुर गांव के रहने वाले हैं. यहां एमएन ब्रिकफील्ड नाम के भट्टे पर काम करके 2 जून की रोटी का प्रबंध करते हैं.

ये भी पढ़ें: गांव में नहीं है कोविड प्रबंधन, यहां झोलाछाप डॉक्टर ले रहे वायरस से लोहा

थानाध्यक्ष लंभुआ ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं घटना से भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना से पहले मजदूर फोन पर बात कर रहा था, जिसके बाद सुबह नाले के पास पेड़ पर उसका शव लटकते हुए मिला.

सीओ बोले पीएम रिपोर्ट पर होगी लेकर अगली कार्रवाई
बहरहाल पुलिस तफ्तीश में लगी हुई है. क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. भट्ठा संचालक से भी पूछताछ की जा रही है.

सुलतानपुर: भट्टे पर काम कर दो जून की रोटी का प्रबंध करने वाले मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पेड़ से लटकी लाश देख चचेरे भाई ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला
मामला लंभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत भदैंया ग्रामसभा से जुड़ा हुआ है, जहां स्थानीय नाले के पास मजदूर माना पुत्र बंधु का पेड़ से लटकता हुआ शव पाया गया. मृतक माना के चचेरे भाई मनई पुत्र निरंजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बताया कि हम लोग गाजीपुर जिले के कालिंदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमायूंपुर गांव के रहने वाले हैं. यहां एमएन ब्रिकफील्ड नाम के भट्टे पर काम करके 2 जून की रोटी का प्रबंध करते हैं.

ये भी पढ़ें: गांव में नहीं है कोविड प्रबंधन, यहां झोलाछाप डॉक्टर ले रहे वायरस से लोहा

थानाध्यक्ष लंभुआ ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं घटना से भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना से पहले मजदूर फोन पर बात कर रहा था, जिसके बाद सुबह नाले के पास पेड़ पर उसका शव लटकते हुए मिला.

सीओ बोले पीएम रिपोर्ट पर होगी लेकर अगली कार्रवाई
बहरहाल पुलिस तफ्तीश में लगी हुई है. क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी. भट्ठा संचालक से भी पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.