ETV Bharat / state

सुलतानपुर: विपणन निरीक्षकों को और अधिकार दिए जाने के खिलाफ कोटेदार - memorandum to cm yogi

सरकारी अनाज के गोदामों में घटतौली से परेशान कोटेदार सड़कों पर आ गए हैं. सुलतानपुर जिले के कोटेदारों ने विपणन अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कई बार इस घाटे को पूरा करने के लिए उपभोक्ता को बांटे जा रहे राशन में खेल होता है.

etv bharat
कोटेदारों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सौंपा.
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 1:00 PM IST

सुलतानपुर: विपणन अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान कोटेदारों ने मोर्चा खोल दिया है. उचित दर विक्रेता विपणन निरीक्षकों को और अधिक अधिकार दिए जाने को अव्यवहारिक बताते हुए कोटेदार उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं. इतना ही नहीं कोटेदारों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को संबोधित ज्ञापन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि विपणन अफसर घटतौली करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि यही रवैया रहा तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का निष्पक्ष संचालन नहीं हो पाएगा, हम जी नहीं पाएंगे.

विपणन अधिकारियों पर कोटेदारों ने लगाया घटतौली का आरोप.

विपणन अधिकारियों पर कोटेदारों ने लगाया घटतौली का आरोप
मामला जिला खाद्य एवं विपणन विभाग के विपणन निरीक्षक और क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को सस्ते गल्ले की दुकानों की जांच करने का अधिकार देने से जुड़ा हुआ है. इसपर इस समय उत्तर प्रदेश सरकार गहन मंथन और चिंतन करते हुए शासनादेश लाने की तैयारी कर रही है, जिसकी भनक कोटेदारों को लगी तो वह सड़क पर उतर आए हैं और विरोध करते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी, प्रशासन को दिया है.

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि विपणन निरीक्षक और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उचित दर विक्रेताओं के दुकानों की जांच करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन पर पहले से ही यह आरोप लगता रहा है कि वे कोटेदार और किसानों से भी घटतौली करते हैं.

यदि इन्हें अधिकार दे दिया गया तो कोटेदार को निष्पक्ष ढंग से राशन नहीं मिल पाएगा. वह जनता को भी निष्पक्ष ढंग से राशन का वितरण नहीं कर पाएंगे. इससे गरीब जनता पिसेगी और कोटेदारों का उत्पीड़न होगा. अगर हमारी मांग नहीं मांगी जाती है तो हम आंदोलन को विवश होंगे. राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे.
संतोष कुमार पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन

सुलतानपुर: विपणन अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान कोटेदारों ने मोर्चा खोल दिया है. उचित दर विक्रेता विपणन निरीक्षकों को और अधिक अधिकार दिए जाने को अव्यवहारिक बताते हुए कोटेदार उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं. इतना ही नहीं कोटेदारों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को संबोधित ज्ञापन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि विपणन अफसर घटतौली करते हैं. उन्होंने कहा कि यदि यही रवैया रहा तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का निष्पक्ष संचालन नहीं हो पाएगा, हम जी नहीं पाएंगे.

विपणन अधिकारियों पर कोटेदारों ने लगाया घटतौली का आरोप.

विपणन अधिकारियों पर कोटेदारों ने लगाया घटतौली का आरोप
मामला जिला खाद्य एवं विपणन विभाग के विपणन निरीक्षक और क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को सस्ते गल्ले की दुकानों की जांच करने का अधिकार देने से जुड़ा हुआ है. इसपर इस समय उत्तर प्रदेश सरकार गहन मंथन और चिंतन करते हुए शासनादेश लाने की तैयारी कर रही है, जिसकी भनक कोटेदारों को लगी तो वह सड़क पर उतर आए हैं और विरोध करते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी, प्रशासन को दिया है.

ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि विपणन निरीक्षक और क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उचित दर विक्रेताओं के दुकानों की जांच करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन पर पहले से ही यह आरोप लगता रहा है कि वे कोटेदार और किसानों से भी घटतौली करते हैं.

यदि इन्हें अधिकार दे दिया गया तो कोटेदार को निष्पक्ष ढंग से राशन नहीं मिल पाएगा. वह जनता को भी निष्पक्ष ढंग से राशन का वितरण नहीं कर पाएंगे. इससे गरीब जनता पिसेगी और कोटेदारों का उत्पीड़न होगा. अगर हमारी मांग नहीं मांगी जाती है तो हम आंदोलन को विवश होंगे. राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे.
संतोष कुमार पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन

Intro:एक्सक्लूसिव ब्रेकिंग
----------

शीर्षक : सुलतानपुर ...कोटेदार किसानों से कर रहे घटतौली और अधिकार मिला तो जीने नहीं देंगे।

एंकर : विपणन अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान उचित दर विक्रेता उन्हें और अधिकार दिए जाने को व्यवहारिक बताते हुए खिलाफ खड़े हो गए हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को भेजे ज्ञापन में कोटेदारों ने स्वयं और किसानों के साथ घटतौली करने वाला विपणन अफसरों को बताया है। उन्होंने कहा कि यदि यही रवैया रहा तो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का निष्पक्ष संचालन नहीं हो पाएगा, हम जी नहीं पाएंगे।


Body:वीओ : मामला जिला खाद्य एवं विपणन विभाग के विपणन निरीक्षक व क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों को सस्ते गल्ले की दुकानों की जांच करने का अधिकार देने से जुड़ा हुआ है। जिस पर इस समय उत्तर प्रदेश सरकार गहन मंथन और चिंतन करते हुए शासनादेश लाने की तैयारी कर रही है। कोटेदारों को भनक लगी और वे सड़क पर उतर आए हैं। विरोध करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को ज्ञापन दिया।


बाइट : ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय कहते हैं कि विपणन निरीक्षक व क्षेत्रीय विपणन अधिकारी उचित दर विक्रेताओं के दुकानों की जांच करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उन पर पहले से ही यह आरोप लगता रहा है कि कोटेदार और किसानों से भी घटतौली करते हैं। कोटेदार के साथ घटकली कर उसे राशन देते रहे हैं । किसानों के साथ घटतौली करते रहे हैं। विभिन्न स्तर से उनकी उच्च स्तर पर जांच होती रहती है। यदि इन्हें अधिकार दे दिया गया तो कोटेदार को निष्पक्ष ढंग से राशन नहीं मिल पाएगा। वे जनता को भी निष्पक्ष ढंग से राशन का वितरण नहीं कर पाएंगे। इससे गरीब जनता पिसेगी और कोटेदारों का उत्पीड़न होगा। अगर हमारी मांग नहीं मांगी जाती है । तो हम आंदोलन को विवश होंगे। राशन वितरण का बहिष्कार करेंगे।


Conclusion:आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर , 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.