ETV Bharat / state

अपहरण एवं दुष्कर्म मामला: कोर्ट ने मुख्य आरोपी को 10 और अन्य को 5 साल की सुनाई सजा - सुलतानपुर अपहरण मामला

सुलतानपुर में किशोरी के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट ने दोषी ठहराए गए पांच दोषियों को सजा सुनाई. दुष्कर्म के मुख्य दोषी को 10 वर्ष के कारावास और 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई.

अपहरण एवं दुष्कर्म मामला
अपहरण एवं दुष्कर्म मामला
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:54 AM IST

सुलतानपुर: किशोरी के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट राजेश नारायण मणि त्रिपाठी की अदालत ने दोषी ठहराए गए पांच दोषियों की सजा के बिंदु पर बुधवार को सुनवाई की. अदालत ने दुष्कर्म के दोषी महेंद्र यादव को 10 वर्ष के कारावास और 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. वहीं, अदालत ने शेष चार को पांच-पांच वर्ष के कारावास और 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. दारोगा ने पक्षपात करते हुए 4 को क्लीन चिट दी थी, आदेश आने के बाद पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई है.

मामला लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है. यहां के रहने वाले आरोपी महेंद्र यादव, सिकन्दर, रामभारत, रामबहादुर, राजनारायन के खिलाफ 22 अप्रैल 2016 की घटना बताते हुए पीड़िता की मां ने लम्भुआ थाने में तहरीर दी थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों के प्रभाव में कई दिनों तक एफआईआर दर्ज करने से परहेज करती रही थी. नतीजतन अधिकारियों के संज्ञान में लेने के बाद घटना के छह दिन बाद मुकदमा दर्ज हो सका. जांच-पड़ताल के दौरान विवेचक ने मामले में मात्र आरोपी महेंद्र यादव को जेल भेजा और आरोप-पत्र भी उसी के खिलाफ दाखिल किया था. शेष चार आरोपियों को विवेचक ने मनमानी तफ्तीश करते हुए उन्हीं के करीबियों के एफिडेविट को विवेचना का अंग बनाकर उन्हें क्लीनचिट दे दी.

वादी की तरफ से विवेचक पर पक्षपात का आरोप भी लगाया गया था. इसके पश्चात अकेले आरोपी महेंद्र यादव के खिलाफ ट्रायल शुरू हुआ. विचारण के दौरान पीड़िता व उसकी मां ने सभी आरोपियों की अपराध में संलिप्तता बताते हुए बयान दिया. इसके पश्चात अभियोजन पक्ष की तरफ से धारा-319 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत क्लीनचिट पाये चारों आरोपियों को विचारण के लिए तलब करने की मांग की. इस पर सुनवाई के पश्चात अदालत ने चारों आरोपियों को विचारण के लिए तलब किया था. इसके बाद पुलिस की तफ्तीश से राहत पाये चारों आरोपियों को भी जेल जाकर जमानत की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. वहीं, महेन्द्र यादव को जेल जाने के बाद हाईकोर्ट में पांच-पांच बार जमानत अर्जियां दाखिल करने के बाद भी राहत नहीं मिल सकी और जेल काटते-काटते मुकदमे का ट्रायल भी पूरा हो गया.

मामले के विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष से शासकीय अधिवक्ता व पीड़िता के निजी अधिवक्ता अंकुश यादव ने अभियोजन गवाहों को परीक्षित कराया और सभी आरोपियों को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी सजा से दंडित किए जाने की मांग की. वहीं, बचाव पक्ष ने अपने साक्ष्यों एवं तर्कों को प्रस्तुत कर आरोपियों को बेकसूर बताया. पक्षों को सुनने के पश्चात जज राजेश नारायण मणि त्रिपाठी की अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया.

यह भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर लौट रही महिला से चलती कार में गैंगरेप...

अदालत ने दुष्कर्म के दोषी महेंद्र यादव को 10 वर्ष के कारावास व 60 हजार रुपये अर्थदंड एवं शेष चारों को पांच-पांच वर्ष के कारावास व 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. 5 साल बाद पीड़ित को न्याय मिलने पर चेहरे पर मुस्कान देखी गई. अधिवक्ता अंकुश यादव ने बताया कि विवेचक के पक्षपात करने की वजह से न्यायालय को मामले में तलब कर विचारण के दौरान दोष पुष्टि करना पड़ा. लंबी कशमकश के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: किशोरी के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में स्पेशल जज पॉक्सो एक्ट राजेश नारायण मणि त्रिपाठी की अदालत ने दोषी ठहराए गए पांच दोषियों की सजा के बिंदु पर बुधवार को सुनवाई की. अदालत ने दुष्कर्म के दोषी महेंद्र यादव को 10 वर्ष के कारावास और 60 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई. वहीं, अदालत ने शेष चार को पांच-पांच वर्ष के कारावास और 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. दारोगा ने पक्षपात करते हुए 4 को क्लीन चिट दी थी, आदेश आने के बाद पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई है.

मामला लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है. यहां के रहने वाले आरोपी महेंद्र यादव, सिकन्दर, रामभारत, रामबहादुर, राजनारायन के खिलाफ 22 अप्रैल 2016 की घटना बताते हुए पीड़िता की मां ने लम्भुआ थाने में तहरीर दी थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों के प्रभाव में कई दिनों तक एफआईआर दर्ज करने से परहेज करती रही थी. नतीजतन अधिकारियों के संज्ञान में लेने के बाद घटना के छह दिन बाद मुकदमा दर्ज हो सका. जांच-पड़ताल के दौरान विवेचक ने मामले में मात्र आरोपी महेंद्र यादव को जेल भेजा और आरोप-पत्र भी उसी के खिलाफ दाखिल किया था. शेष चार आरोपियों को विवेचक ने मनमानी तफ्तीश करते हुए उन्हीं के करीबियों के एफिडेविट को विवेचना का अंग बनाकर उन्हें क्लीनचिट दे दी.

वादी की तरफ से विवेचक पर पक्षपात का आरोप भी लगाया गया था. इसके पश्चात अकेले आरोपी महेंद्र यादव के खिलाफ ट्रायल शुरू हुआ. विचारण के दौरान पीड़िता व उसकी मां ने सभी आरोपियों की अपराध में संलिप्तता बताते हुए बयान दिया. इसके पश्चात अभियोजन पक्ष की तरफ से धारा-319 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत क्लीनचिट पाये चारों आरोपियों को विचारण के लिए तलब करने की मांग की. इस पर सुनवाई के पश्चात अदालत ने चारों आरोपियों को विचारण के लिए तलब किया था. इसके बाद पुलिस की तफ्तीश से राहत पाये चारों आरोपियों को भी जेल जाकर जमानत की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. वहीं, महेन्द्र यादव को जेल जाने के बाद हाईकोर्ट में पांच-पांच बार जमानत अर्जियां दाखिल करने के बाद भी राहत नहीं मिल सकी और जेल काटते-काटते मुकदमे का ट्रायल भी पूरा हो गया.

मामले के विचारण के दौरान अभियोजन पक्ष से शासकीय अधिवक्ता व पीड़िता के निजी अधिवक्ता अंकुश यादव ने अभियोजन गवाहों को परीक्षित कराया और सभी आरोपियों को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी सजा से दंडित किए जाने की मांग की. वहीं, बचाव पक्ष ने अपने साक्ष्यों एवं तर्कों को प्रस्तुत कर आरोपियों को बेकसूर बताया. पक्षों को सुनने के पश्चात जज राजेश नारायण मणि त्रिपाठी की अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया.

यह भी पढ़ें: सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देकर लौट रही महिला से चलती कार में गैंगरेप...

अदालत ने दुष्कर्म के दोषी महेंद्र यादव को 10 वर्ष के कारावास व 60 हजार रुपये अर्थदंड एवं शेष चारों को पांच-पांच वर्ष के कारावास व 20-20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. 5 साल बाद पीड़ित को न्याय मिलने पर चेहरे पर मुस्कान देखी गई. अधिवक्ता अंकुश यादव ने बताया कि विवेचक के पक्षपात करने की वजह से न्यायालय को मामले में तलब कर विचारण के दौरान दोष पुष्टि करना पड़ा. लंबी कशमकश के बाद पीड़ित परिवार को न्याय मिला है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.