सुलतानपुर: सामान्य कर्फ्यू में भी लोग निकलने का प्रयास करते हैं, लेकिन पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू ने जैसे जिंदगी को जहां-तहां रोक दिया हो. जिले में बस स्टेशन हो या रेलवे स्टेशन या दिनभर जाम से जूझने वाले बाजार, हर ओर सन्नाटा ही सन्नाटा है.
जिले में रोडवेज बसों से निकलने वाले यात्रियों का सामान्य दिनों में हुजूम उमड़ता था, लेकिन रविवार को जनता कर्फ्यू ने जैसे मुसाफिरों को जहां-तहां रोक दिया है. जिला अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष खुला है, लेकिन मरीज नदारद हैं. तीमारदारों का शोर भी नहीं सुनाई पड़ रहा है. अमूमन रविवार को भी गुलजार रहने वाली बाजारों में एक अजीब सी सन्नाटें की तस्वीर देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: रेल ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी के नीचे आया युवक, गंभीर रूप से घायल
सड़क पर सिर्फ सुरक्षाकर्मियों की हलचल देखी जा रही है. डायल हंड्रेड की गाड़ियां लोगों को समझाती हुई देखी जा रही हैं कि जनता कर्फ्यू में सहयोग करें. घर में रहकर काम करें या आराम करें. कोरोना वायरस को हराने के लिए जैसे जनसेवक और समाजसेवी भी आज सकरी से हो गए हैं. खाकी के साथ कदम ताल मिला रहे हैं. लोगों से जनता कर्फ्यू में सहयोग करने का आह्वान किया जा रहा है.