सुलतानपुर: आईसीएसई हाईस्कूल परीक्षा में सुलतानपुर में प्रभात द्विवेदी ने टॉप किया है. प्रभात ने परीक्षा में 90 फीसदी अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया. इस दौरान प्रभात ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और अपनी सफलता का राज बताया.
प्रभात ने बताया कि परीक्षा में सफल होने के लिए क्वांटिटी नहीं, क्वालिटी के हिसाब से पढ़ाई करना जरूरी है. ज्यादा समय पढ़ने से अच्छा है कि कुछ ही समय पढ़ाई करें, लेकिन एकाग्र होकर पढ़ाई करें. प्रभात ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. प्रभात ने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं.
प्रभात ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को संदेश देते कहा कि वे घंटे के हिसाब से पढ़ाई करने के बजाय ज्ञान अर्जन की मात्रा पर जोर दें. गुणवत्ता ही श्रेष्ठता का चिह्न अंकन करती है. इस बीच प्रभात ने मंदिर में पूजा-पाठ कर अभिभावकों का आशीर्वाद प्राप्त किया. सुलतानपुर जिले में आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एकमात्र विद्यालय गुरु चरण कौर पब्लिक स्कूल रहा. इसमें 5 बच्चों ने जिले में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किए हैं.
डीएम सी. इंदुमती और पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी. वहीं लॉकडाउन के बाद विद्यालय प्रबंधन की तरफ से सम्मान कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सुल्तानपुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार