ETV Bharat / state

मेहंदी उपवन के शुभारंभ पर मेनका गांधी ने कहा- इंग्लैंड और अमेरिका में है जबरदस्त मांग

सुलतानपुर में मेहंदी उपवन का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अमेरिका, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसे देशों में मेहंदी की जबरदस्त मांग है.

huge-demand-of-mehndi-in-england-and-america-says-sultanpur-mp-maneka-gandhi
huge-demand-of-mehndi-in-england-and-america-says-sultanpur-mp-maneka-gandhi
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 9:30 PM IST

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अमेरिका, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसे देशों में मेहंदी की जबरदस्त मांग है. देश में सिर्फ राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जो मेहंदी का व्यवसायिक उत्पादन करता है. हम मेहंदी की व्यावसायिक खेती क्यों नहीं कर सकते हैं. आइए हम सब मिलकर मेहंदी के पौधे लगाएं और रोजगार पाएं.

सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी
सुलतानपुर जिले के कूरेभार ब्लाक अंतर्गत डीडढग्गूपुर गांव में मेहंदी उपवन का सांसद मेनका गांधी ने शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि 797 ग्राम पंचायतों में अब अभियान शुरू करने का वक्त आ गया है. इससे मेहंदी की खेती को व्यावसायिक खेती के रूप में हम अपना सकेंगे.

इसके लिए उद्यान विभाग का पूरा सहयोग दिलाया जाएगा. प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार गुप्ता की तरफ से 22 समूहों ने मेहंदी की खेती शुरू की है. इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती की सराहना की, जिन्होंने मेहंदी उपवन तैयार किया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिखा योगी का बढ़ा कद, मगर चुनाव मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी बीजेपी


सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पूरे देश में मेहंदी उत्पादन के लिए राजस्थान अग्रणी है. वहां पाली जिले में सोजत जगह है, जो मेहंदी उत्पादन के लिए देश भर में जानी जाती है. वहां से पूरे भारत में मेहंदी की सप्लाई होती है. पाकिस्तान हो या इंग्लैंड या फिर अमेरिका और इजिप्ट देश, इन सभी राष्ट्रों में मेहंदी की जबरदस्त मांग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मेहंदी को न तो अधिक पानी की जरूरत होती है और ना ही इसे आवारा पशु खाते हैं. बहुत जल्दी तैयार होने वाली यह व्यावसायिक खेती है. फिर आप लाखों कमाएं और खुद आबाद हो जाएं. सुलतानपुर जिले को मेहंदी उत्पादन के क्षेत्र में आगे आना चाहिए.

सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अमेरिका, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसे देशों में मेहंदी की जबरदस्त मांग है. देश में सिर्फ राजस्थान एक ऐसा राज्य है, जो मेहंदी का व्यवसायिक उत्पादन करता है. हम मेहंदी की व्यावसायिक खेती क्यों नहीं कर सकते हैं. आइए हम सब मिलकर मेहंदी के पौधे लगाएं और रोजगार पाएं.

सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी
सुलतानपुर जिले के कूरेभार ब्लाक अंतर्गत डीडढग्गूपुर गांव में मेहंदी उपवन का सांसद मेनका गांधी ने शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि 797 ग्राम पंचायतों में अब अभियान शुरू करने का वक्त आ गया है. इससे मेहंदी की खेती को व्यावसायिक खेती के रूप में हम अपना सकेंगे.

इसके लिए उद्यान विभाग का पूरा सहयोग दिलाया जाएगा. प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार गुप्ता की तरफ से 22 समूहों ने मेहंदी की खेती शुरू की है. इस दौरान सांसद मेनका गांधी ने जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती की सराहना की, जिन्होंने मेहंदी उपवन तैयार किया.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिखा योगी का बढ़ा कद, मगर चुनाव मोदी के चेहरे पर ही लड़ेगी बीजेपी


सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पूरे देश में मेहंदी उत्पादन के लिए राजस्थान अग्रणी है. वहां पाली जिले में सोजत जगह है, जो मेहंदी उत्पादन के लिए देश भर में जानी जाती है. वहां से पूरे भारत में मेहंदी की सप्लाई होती है. पाकिस्तान हो या इंग्लैंड या फिर अमेरिका और इजिप्ट देश, इन सभी राष्ट्रों में मेहंदी की जबरदस्त मांग है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सांसद मेनका गांधी ने कहा कि मेहंदी को न तो अधिक पानी की जरूरत होती है और ना ही इसे आवारा पशु खाते हैं. बहुत जल्दी तैयार होने वाली यह व्यावसायिक खेती है. फिर आप लाखों कमाएं और खुद आबाद हो जाएं. सुलतानपुर जिले को मेहंदी उत्पादन के क्षेत्र में आगे आना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.