ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री का दौरा, कोरोना से लड़ने के लिए युवा प्रधानों का मांगा साथ

सुलतानपुर में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह दौरे पर पहुंचे. उन्होंने तीसरी लहर से लड़ने के लिए जिले की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि युवा प्रधानों को कोरोना से लड़ने के लिए गांव-गांव जाकर काम करना चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्री ने की कोरोना की जांच
स्वास्थ्य मंत्री ने की कोरोना की जांच
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 6:50 PM IST

सुलतानपुर: प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए स्वास्थ्य ढांचा तैयार होने का दावा किया है. जिले के कादीपुर तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 100 बेड और जिला अस्पतालों में 50 बेड का आईसीयू तैयार करने की बात कही. प्रभारी मंत्री ने नवनिर्वाचित प्रधानों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें: पशु चिकित्सक का दावा, मेनका गांधी ने की अभद्रता, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottManekaGandhi

'ग्रामीण विकास में भागीदारी निभाएं प्रधान'

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित युवा प्रधानों से आह्वान किया कि वे टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. सरकारी अभियान से जुड़े और लोगों को समझाएं. लोगों को टीकाकरण के लिए तैयार करें. जिले के तातोमुरैनी और रंकेडीह गांव कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित रहे हैं. ऐसे में इन ग्राम पंचायत में सर्वाधिक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

100 बेड होंगे तैयार

'जन भागीदारी सुनिश्चित करें निर्वाचित सदस्य'

प्रधानों का सहयोग वैक्सीनेशन प्रोग्राम में मांगा गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजेता गांव की तरफ जाएं. विकास के लिए और कोरोना से समाज को सुरक्षित करने के लिए लोगों को प्रेरित करें. वे टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

'पौधे लगाएं लोग'

अखंड नगर में नवनिर्वाचित प्रधानों से संवाद कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने समाज और राष्ट्र को नवसृजित करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने पौधे लगाकर हरित क्रांति छेड़ने का संदेश दिया. प्रधानों से हर गांव में बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया. अखंड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता और जागरूकता संबंधी दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला अधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र समेत विकास विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थिति रहे.

सुलतानपुर: प्रदेश के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए स्वास्थ्य ढांचा तैयार होने का दावा किया है. जिले के कादीपुर तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में 100 बेड और जिला अस्पतालों में 50 बेड का आईसीयू तैयार करने की बात कही. प्रभारी मंत्री ने नवनिर्वाचित प्रधानों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें: पशु चिकित्सक का दावा, मेनका गांधी ने की अभद्रता, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #BoycottManekaGandhi

'ग्रामीण विकास में भागीदारी निभाएं प्रधान'

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित युवा प्रधानों से आह्वान किया कि वे टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. सरकारी अभियान से जुड़े और लोगों को समझाएं. लोगों को टीकाकरण के लिए तैयार करें. जिले के तातोमुरैनी और रंकेडीह गांव कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित रहे हैं. ऐसे में इन ग्राम पंचायत में सर्वाधिक जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.

100 बेड होंगे तैयार

'जन भागीदारी सुनिश्चित करें निर्वाचित सदस्य'

प्रधानों का सहयोग वैक्सीनेशन प्रोग्राम में मांगा गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजेता गांव की तरफ जाएं. विकास के लिए और कोरोना से समाज को सुरक्षित करने के लिए लोगों को प्रेरित करें. वे टीकाकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

'पौधे लगाएं लोग'

अखंड नगर में नवनिर्वाचित प्रधानों से संवाद कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने समाज और राष्ट्र को नवसृजित करने का आह्वान किया. इस दौरान उन्होंने पौधे लगाकर हरित क्रांति छेड़ने का संदेश दिया. प्रधानों से हर गांव में बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया. अखंड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वच्छता और जागरूकता संबंधी दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला अधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र समेत विकास विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थिति रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.