ETV Bharat / state

मंत्री संजय निषाद बोले, सरदार पटेल की मौत की सरकार कराए जांच, उठे रहस्य से पर्दा - कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद

सुल्तानपुर में मंत्री संजय निषाद एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लौह पुरुष सरदार पटेल की मौत के रहस्य से सरकार से परदा उठाने की मांग की.

Etv Bharat
संजय कुमार निषाद
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 7:29 PM IST

सुलतानपुरः कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने अपनी ही सरकार से लौह पुरुष सरदार पटेल की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की मांग की है. सोमवार को मंत्री संजय निषाद शहर के तिकुनिया पार्क कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की मौत अभी भी संदिग्ध मानी जा रही है. इसकी विस्तृत जांच की जानी चाहिए. उन्होंने बहुत सी जातियों को लाभ नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि ओबीसी और एससी से वंचित अन्य जातियों का भी ध्यान रखा जाए.

कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के मौत की जांच होनी चाहिए. जो समितियां बनी हुई है उनसे हम मांग करते हैं कि जांच कर पूरे मामले को स्पष्ट किया जाए. राजनैतिक दल और समाज के साथ यह समितियां लगी रहती हैं. सबका हित करने का कार्य करतीं हैं. ढेर सारी जातियों को बाद में जोड़ा गया है. बहुत सी ऐसी जातियां हैं जो अन्य पिछड़ा वर्ग में और एससी-एसटी में नहीं है. उन जातियों के साथ भी न्याय होना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद

जैसे अनुसूचित जाति को राष्ट्रपति का नोटिफिकेशन भी मिला हुआ है. फिर भी इन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग में जोड़ दिया गया है. संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप उचित जाति का लाभ दिया जाना चाहिए. महापुरुषों के पार्क निजी संस्थाओं द्वारा बनाए जाने की जानकारी अभी मिली है. संज्ञान में लाया गया है. इस पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद का शहर के तिकुनिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लंभुआ विधानसभा के विधायक सीताराम वर्मा ने स्वागत किया. जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान वेट लिफ्टर निधि सिंह पटेल ने माला देकर मंत्री का अभिनंदन किया. मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया. साहित्य और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने को देखते हुए योगेश यादव को प्रशस्ति पत्र देकर कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव प्रभावित करने की साजिश कर रही भाजपा, अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की

सुलतानपुरः कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने अपनी ही सरकार से लौह पुरुष सरदार पटेल की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की मांग की है. सोमवार को मंत्री संजय निषाद शहर के तिकुनिया पार्क कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की मौत अभी भी संदिग्ध मानी जा रही है. इसकी विस्तृत जांच की जानी चाहिए. उन्होंने बहुत सी जातियों को लाभ नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि ओबीसी और एससी से वंचित अन्य जातियों का भी ध्यान रखा जाए.

कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के मौत की जांच होनी चाहिए. जो समितियां बनी हुई है उनसे हम मांग करते हैं कि जांच कर पूरे मामले को स्पष्ट किया जाए. राजनैतिक दल और समाज के साथ यह समितियां लगी रहती हैं. सबका हित करने का कार्य करतीं हैं. ढेर सारी जातियों को बाद में जोड़ा गया है. बहुत सी ऐसी जातियां हैं जो अन्य पिछड़ा वर्ग में और एससी-एसटी में नहीं है. उन जातियों के साथ भी न्याय होना चाहिए.

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद

जैसे अनुसूचित जाति को राष्ट्रपति का नोटिफिकेशन भी मिला हुआ है. फिर भी इन्हें अन्य पिछड़ा वर्ग में जोड़ दिया गया है. संवैधानिक व्यवस्था के अनुरूप उचित जाति का लाभ दिया जाना चाहिए. महापुरुषों के पार्क निजी संस्थाओं द्वारा बनाए जाने की जानकारी अभी मिली है. संज्ञान में लाया गया है. इस पर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद का शहर के तिकुनिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम में लंभुआ विधानसभा के विधायक सीताराम वर्मा ने स्वागत किया. जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान वेट लिफ्टर निधि सिंह पटेल ने माला देकर मंत्री का अभिनंदन किया. मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया. साहित्य और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में बेहतर काम करने को देखते हुए योगेश यादव को प्रशस्ति पत्र देकर कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित किया.

ये भी पढ़ेंः गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव प्रभावित करने की साजिश कर रही भाजपा, अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.