ETV Bharat / state

अवैध आरा मशीनों पर मेनका गांधी ने उठाए सवाल, कहा- लाइसेंस दें या उन्हें बंद करें

सुलतानपुर में जिला योजना की बैठक मंगलवार को विकास भवन में हुई. इस बैठक में सांसद मेनका गांधी शामिल हुईं. उन्होंने यहां अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा.

सुलतानपुर में मेनका गांधी
सुलतानपुर में मेनका गांधी
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 3:41 PM IST

सुलतानपुर: जिला योजना की बैठक में सांसद मेनका गांधी ने कहा कि बड़े पैमाने पर पेड़ों की तस्करी हो रही है. इसकी रोकथाम करने के लिए जरूरी है कि अवैध आरा मशीनों को या तो लाइसेंस दिया जाए या फिर उनको बंद किया जाए. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से चल रहे ईंट भट्ठों पर भी लगाम लगाने की जरूरत है.

जानकारी देतीं सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर में मेनका गांधी ने कहा कि अप्रैल में बड़ी चित्रकला प्रदर्शनी होगी. इसमें बच्चों को उनके गांवों की समस्याएं दिखाने के लिए कहा जाएगा. उनका समाधान निकालने की भी कोशिश की जाएगी.

सांसद मेनका गांधी ने जिला योजना की बैठक में कहा कि प्रदूषण नियंत्रण और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है. इसे लेकर वन विभाग से सांसद मेनका गांधी ने जवाब मांगा. जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर आपत्ति जताई. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, विधायक कालीपुर राजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, कुंवर बहादुर सिंह मौजूद थे.


प्रदूषण पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जो बिना लाइसेंस के आरा मशीन चल रही हैं. उन्हें लाइसेंस दिया जाए या उन्हें बंद किया जाए. यहां काफी बड़े पैमाने पर पेड़ों की तस्करी हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बड़े पैमाने पर ईंट-भट्ठे भी प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं. इसकी वजह से कुछ जगहों पर किसानों को नुकसान हो रहा है. उन्हें मानक के अनुरूप बनाने की हिदायत दी गई है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने दलित किशोरी की पिटाई का वीडियो किया शेयर, बोलीं-24 घंटे में न हुई कार्रवाई तो होगा प्रदर्शन

सुलतानपुर में मेनका गांधी ने कहा कि ऐसे ग्राम प्रधान, जिन्होंने अपने जलाशयों को साफ किया हो और वन बनाया हो, वो जो हमसे मांगेंगे हम उन्हें प्रदान करेंगे. बच्चों की प्रदर्शनी अप्रैल में होने वाली है. उसमें ऐसी चीजें बनाएं, जो उनके गांव की बड़ी समस्याएं दिखाती हों. उसे हमें दिखाएं. उस पर हमारी तरफ से काम किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: जिला योजना की बैठक में सांसद मेनका गांधी ने कहा कि बड़े पैमाने पर पेड़ों की तस्करी हो रही है. इसकी रोकथाम करने के लिए जरूरी है कि अवैध आरा मशीनों को या तो लाइसेंस दिया जाए या फिर उनको बंद किया जाए. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से चल रहे ईंट भट्ठों पर भी लगाम लगाने की जरूरत है.

जानकारी देतीं सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर में मेनका गांधी ने कहा कि अप्रैल में बड़ी चित्रकला प्रदर्शनी होगी. इसमें बच्चों को उनके गांवों की समस्याएं दिखाने के लिए कहा जाएगा. उनका समाधान निकालने की भी कोशिश की जाएगी.

सांसद मेनका गांधी ने जिला योजना की बैठक में कहा कि प्रदूषण नियंत्रण और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है. इसे लेकर वन विभाग से सांसद मेनका गांधी ने जवाब मांगा. जनप्रतिनिधियों ने भी इस पर आपत्ति जताई. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, विधायक कालीपुर राजेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, कुंवर बहादुर सिंह मौजूद थे.


प्रदूषण पर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जो बिना लाइसेंस के आरा मशीन चल रही हैं. उन्हें लाइसेंस दिया जाए या उन्हें बंद किया जाए. यहां काफी बड़े पैमाने पर पेड़ों की तस्करी हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बड़े पैमाने पर ईंट-भट्ठे भी प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं. इसकी वजह से कुछ जगहों पर किसानों को नुकसान हो रहा है. उन्हें मानक के अनुरूप बनाने की हिदायत दी गई है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी ने दलित किशोरी की पिटाई का वीडियो किया शेयर, बोलीं-24 घंटे में न हुई कार्रवाई तो होगा प्रदर्शन

सुलतानपुर में मेनका गांधी ने कहा कि ऐसे ग्राम प्रधान, जिन्होंने अपने जलाशयों को साफ किया हो और वन बनाया हो, वो जो हमसे मांगेंगे हम उन्हें प्रदान करेंगे. बच्चों की प्रदर्शनी अप्रैल में होने वाली है. उसमें ऐसी चीजें बनाएं, जो उनके गांव की बड़ी समस्याएं दिखाती हों. उसे हमें दिखाएं. उस पर हमारी तरफ से काम किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.