ETV Bharat / state

सड़क पर विवाहित प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को उड़ाया, दोनों की मौत - Daylight murder in Sultanpur

सुलतानपुर में एक 2 बच्चों के पिता ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद प्रेमी ने आत्महत्या कर लिया. दो लोगों की मौत की सूचना पर सुलतानपुर एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.

एसपी सोमेन वर्मा ने
एसपी सोमेन वर्मा ने
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 4:05 PM IST

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया.

सुलतानपुर: हलियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 2 लोगों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

पुलिस के मुताबिक हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बबुआन गांव निवासी गुड्डू प्रजापति (27) का अपने ही गांव की रेनू (18) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुरुवार को दोनों ही प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद प्रेमी गुड्डू घर से तमंचा लेकर प्रेमिका रेनू से मिलने गांव की सड़क पर पहुंच गया. वहां पहुंचते ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर फायर झोंक दिया. गोली लगने से रेनू की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुड्डू ने भी घटनास्थल पर ही आत्महत्या कर ली. गांव के बाहर सड़क पर हुई दिनदहाड़े वारदात के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि प्रेमी विवाहित था. उसके पहले से ही 2 बच्चे भी हैं. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.


एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही प्रेमी ने भी मौके पर आत्महत्या कर ली है. एसपी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बदला लेने के लिए दोस्त की कर दी हत्या, मथुरा पुलिस ने किया बड़ी साजिश का खुलासा

एसपी सोमेन वर्मा ने बताया.

सुलतानपुर: हलियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. 2 लोगों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया.

पुलिस के मुताबिक हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बबुआन गांव निवासी गुड्डू प्रजापति (27) का अपने ही गांव की रेनू (18) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुरुवार को दोनों ही प्रेमी-प्रेमिकाओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद प्रेमी गुड्डू घर से तमंचा लेकर प्रेमिका रेनू से मिलने गांव की सड़क पर पहुंच गया. वहां पहुंचते ही प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर फायर झोंक दिया. गोली लगने से रेनू की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद गुड्डू ने भी घटनास्थल पर ही आत्महत्या कर ली. गांव के बाहर सड़क पर हुई दिनदहाड़े वारदात के बाद चारों तरफ सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि प्रेमी विवाहित था. उसके पहले से ही 2 बच्चे भी हैं. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.


एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही प्रेमी ने भी मौके पर आत्महत्या कर ली है. एसपी ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार दोनों में लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बदला लेने के लिए दोस्त की कर दी हत्या, मथुरा पुलिस ने किया बड़ी साजिश का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.