ETV Bharat / state

सीतापुर: युवती ने प्रेमी और भाई के मिलकर की युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार - young man strangled to death

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक युवती ने अपने दूसरे प्रेमी और भाई के साथ मिलकर अपने पहले प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने युवती सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
हत्या के आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 11:38 AM IST

सुलतानपुर: जिले के चांदा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को उसकी प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी और भाइयों के साथ मिलकर गला दबाकर मार डाला. इसके बाद आरोपियों ने युवक के शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती ने अपने प्रेमी और भाई के मिलकर की युवक की हत्या.

सुलतानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर में विगत 2 जनवरी को अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान जौनपुर जिला निवासी सुभाष मौर्य के रूप में हुई. सुभाष मौर्य के चांदा थाने निवासी युवती से अवैध संबंध थे. युवती का विवाह अहिमाने निवासी युवक के साथ तय हो गया था. सुभाष मौर्य और युवती जब मिलते थे तो इसी बीच सुभाष मौर्या के दोस्त राजकुमार पाल का संबंध इस युवती से हो गया.

2 जनवरी की देर रात की हत्या
जब सुभाष मौर्य को युवती की शादी के तय होने की जानकारी मिली तो वह युवती के घरवालों को फोन पर धमकाने लगा. सामाजिक छवि को देखते हुए उक्त युवती के भाई गुंजन ने सुभाष मौर्य के दोस्त राजकुमार पाल के साथ मिलकर अपनी बहन के माध्यम से सुभाष मौर्य को आनापुर में बुलाया. 2 जनवरी की रात तीनों ने मिलकर सुभाष मौर्य के साथ मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शव को गांव के ही सरसों के खेत में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें- CM योगी पर पप्पू यादव के विवादित बोल, कहा-जी चाहता है सीना तोड़ दूं

प्रेम प्रसंग में युवती ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी. युवती की शादी होने के दौरान मृतक युवक उसे धमकी दे रहा था. इस पर षड्यंत्र कर घटना को अंजाम दिया गया. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजने कार्रवाई की जा रही है.
-मीनाक्षी कात्यायन, एसपी सिटी

सुलतानपुर: जिले के चांदा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक को उसकी प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी और भाइयों के साथ मिलकर गला दबाकर मार डाला. इसके बाद आरोपियों ने युवक के शव को सरसों के खेत में फेंक दिया गया. मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती ने अपने प्रेमी और भाई के मिलकर की युवक की हत्या.

सुलतानपुर जिले के चांदा थाना के आनापुर में विगत 2 जनवरी को अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान जौनपुर जिला निवासी सुभाष मौर्य के रूप में हुई. सुभाष मौर्य के चांदा थाने निवासी युवती से अवैध संबंध थे. युवती का विवाह अहिमाने निवासी युवक के साथ तय हो गया था. सुभाष मौर्य और युवती जब मिलते थे तो इसी बीच सुभाष मौर्या के दोस्त राजकुमार पाल का संबंध इस युवती से हो गया.

2 जनवरी की देर रात की हत्या
जब सुभाष मौर्य को युवती की शादी के तय होने की जानकारी मिली तो वह युवती के घरवालों को फोन पर धमकाने लगा. सामाजिक छवि को देखते हुए उक्त युवती के भाई गुंजन ने सुभाष मौर्य के दोस्त राजकुमार पाल के साथ मिलकर अपनी बहन के माध्यम से सुभाष मौर्य को आनापुर में बुलाया. 2 जनवरी की रात तीनों ने मिलकर सुभाष मौर्य के साथ मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. शव को गांव के ही सरसों के खेत में फेंक दिया.

इसे भी पढ़ें- CM योगी पर पप्पू यादव के विवादित बोल, कहा-जी चाहता है सीना तोड़ दूं

प्रेम प्रसंग में युवती ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी. युवती की शादी होने के दौरान मृतक युवक उसे धमकी दे रहा था. इस पर षड्यंत्र कर घटना को अंजाम दिया गया. सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजने कार्रवाई की जा रही है.
-मीनाक्षी कात्यायन, एसपी सिटी

Intro:Slug : up_sul_01_one way love_visual_bite_7203880
Report : Ashutosh Mishra

Title : एक तरफा प्रेम, प्रेमिका ने हत्या कर सरसों के खेत में फेंका प्रेमी का शव।

Anchor : एक तरफा प्रेम और शारीरिक आकर्षण में युवक इतना अंधा हो गया कि लड़की के बुलाए पर खुद मौत के मुंह में चला गया। कथित प्रेमिका ने अपने भाई व प्रेमी के साथ युवक की गला दबाकर हत्या कर दी। अपराध को एक घटना की शक्ल देने के लिए शव सरसों के खेत में फेंक दिया गया। मामला सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।
Body:Vo -सुल्तानपुर जिले के चाँदा थाना के आनापुर में विगत 2 जनवरी को मिली अज्ञात युवक की पहचान जौनपुर जिले से सिंगरामऊ के रहने वाले सुभाष मौर्य के रूप में हुई थी। सुभाष मौर्या का अवैध संबंध चांदा थाने के आनापुर के रहने वाली एक लड़की से था जबकि उसका विवाह अहिमाने के रहने वाले कौशल के साथ तय हो गया था। सुभाष मौर्य और पकड़ी गई लड़की जब मिलते थे तो इसी बीच सुभाष मौर्या के दोस्त राजकुमार पाल का संबंध इस लड़की से हो गया। जब सुभाष मौर्य को इस लड़की के शादी के तय होने की जानकारी मिली तो वह लड़की के घरवालों को फोन पर धमकाने लगा। सामाजिक छबि को देखते हुए उक्त लड़की के भाई गुंजन ने सुभाष मौर्य के दोस्त राजकुमार पाल के साथ मिलकर अपनी बहन के माध्यम से सुभाष मौर्य को आनापुर में बुलाया। 2 जनवरी की रात तीनों ने मिलकर सुभाष मौर्या के साथ मारपीट की और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को गांव के ही सरसों के खेत में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने एक महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Byte- प्रेम प्रसंग में लड़की ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी। लड़की की शादी होने के दौरान मृतक युवक उसे धमकी दे रहा था। जिस पर षडयंत्र कर यह घटना कार्य की गई। सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। जेल भेजने कार्रवाई की जा रही है।
मीनाक्षी कात्यायन(एसपी सिटी)Conclusion:94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.