सुल्तानपुर: जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सिरवारा गांव में वृहद गौशाला का निर्माण पूरा हो गया है. गौ संरक्षण इकाई ने हवन-पूजन के साथ इस गौशाला का शुभारंभ किया. हांलाकि अभी तक इन गौशालाओं की घेराबंदी के इंतजाम नहीं हो सके हैं. ऐसे में भीषण ठंड के चलते इन गायों की मौत की आशंका बनी हुई है.
- जयसिंहपुर क्षेत्र के सिरवारा गांव में वृहद गौशाला का निर्माण पूरा हो गया है.
- गौशाला का ढांचा तैयार कर भूसा घर भी बना दिया गया है.
- कैटल कैचर नहीं मिलने से काफी तादाद में गाय अभी घूम रही हैं.
- गायों को पकड़ने और गौशाला में रखने की मंशा साकार नहीं हो पा रही है.
श्रीवारा से ग्राम प्रधान अशोक सिंह का कहना है कि इस गौशाला में 400 गायों की क्षमता है. जो घुमंतू जानवर फसलों को चौपट कर रहे हैं, उन्हें पकड़ने के लिए और यहां रखने के लिए गौशाला बनाई गई है.
यहां पर 400 गायों को रखने का प्रबंध किया गया है. अभी तक कैटल कैचर यानी गाय को पकड़ने वाला साधन नहीं मिला है. जिलाधिकारी से इसकी मांग की गई है, यहां कैटल कैचर की आवश्यकता है. इससे जो घुमंतू और निराश्रित जानवर हैं, उन्हें नियंत्रित किया जा सकेगा.
श्यामनंदन सिंह, अध्यक्ष, गौशाला आयोग