ETV Bharat / state

सुलतानपुर में किशोरी से गैंगरेप, दो गिरफ्तार - Gang rape with a teenager girl

सुलतानपुर में एक किशोरी से गैंगरेप की घटना हुई है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. किशोरी का इलाज महिला अस्पताल में चल रहा है.

गैंगरेप
गैंगरेप
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 8:06 PM IST

सुलतानपुर: जनपद के धम्मौर थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी को खेत में ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित किशोरी को बुधवार रात इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर नामजद केस फाइल किया है. गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.

तहरीर के अनुसार मंगलवार की रात किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी लेकिन घंटों बाद भी वह वापस नहीं लौटी. इससे परेशान होकर परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी लेकिन, अगले दिन गुरुवार को सुबह लगभग 5 बजे दूसरे गांव मिसराने में किशोरी बेहोशी की अवस्था में मिली. पीड़ित किशोरी के पिता की मानें तो बेटी के कपड़ों पर धब्बे थे और बेहोशी की हालत में खेत में पड़ी हुई थी. बेहोशी की अवस्था में ही परिजन किशोरी को घर वापस लेकर आए.

पिता ने बताया कि बेटी ने होश आने पर बताया कि किशन पुत्र सुंदरलाल और राकेश पुत्र छोटेलाल दोनों उसका मुंह दबाकर जबरन उठाकर ले गए थे. दोनों ने पहले किशोरी को खेत में ले जाकर मारा-पीटा फिर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया. आरोपियों ने किशोरी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. बुधवार की रात जब किशोरी की तबीयत बिगड़ी तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे और घटना से अवगत कराया. पुलिस तत्काल किशोरी को लेकर अस्पताल आई और उपचार शुरू कराया. इसके साथ ही पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

धम्मौर कोतवाल श्यामसुंदर ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साक्ष्य के आधार पर विवेचना सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढे़ं:बस्ती में शर्मनाक घटना, घर में अकेली किशोरी के साथ 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप

सुलतानपुर: जनपद के धम्मौर थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी को खेत में ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित किशोरी को बुधवार रात इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर नामजद केस फाइल किया है. गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है.

तहरीर के अनुसार मंगलवार की रात किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी लेकिन घंटों बाद भी वह वापस नहीं लौटी. इससे परेशान होकर परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी लेकिन, अगले दिन गुरुवार को सुबह लगभग 5 बजे दूसरे गांव मिसराने में किशोरी बेहोशी की अवस्था में मिली. पीड़ित किशोरी के पिता की मानें तो बेटी के कपड़ों पर धब्बे थे और बेहोशी की हालत में खेत में पड़ी हुई थी. बेहोशी की अवस्था में ही परिजन किशोरी को घर वापस लेकर आए.

पिता ने बताया कि बेटी ने होश आने पर बताया कि किशन पुत्र सुंदरलाल और राकेश पुत्र छोटेलाल दोनों उसका मुंह दबाकर जबरन उठाकर ले गए थे. दोनों ने पहले किशोरी को खेत में ले जाकर मारा-पीटा फिर नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया. आरोपियों ने किशोरी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. बुधवार की रात जब किशोरी की तबीयत बिगड़ी तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे और घटना से अवगत कराया. पुलिस तत्काल किशोरी को लेकर अस्पताल आई और उपचार शुरू कराया. इसके साथ ही पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

धम्मौर कोतवाल श्यामसुंदर ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साक्ष्य के आधार पर विवेचना सुनिश्चित की जा रही है.

यह भी पढे़ं:बस्ती में शर्मनाक घटना, घर में अकेली किशोरी के साथ 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप

Last Updated : Oct 20, 2022, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.