ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अधेड़ की मौत, पुलिस ने रोका अंतिम संस्कार - अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यूपी के सुलतानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुए एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

रोका गया मृतक का अंतिम संस्कार
रोका गया मृतक का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 5:39 PM IST

सुलतानपुर: जिले में घरेलू कलह से नाराज होकर घर से निकले अधेड़ को लहूलुहान अवस्था में घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुपचुप ढंग से अंतिम संस्कार कर रहे परिजनों पर पुलिस ने रोक लगाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानें पूरी घटना
पूरा मामला सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवतरी गांव से जुड़ा हुआ है. स्थानीय मूल निवासी शिवकुमार उम्र लगभग 40 वर्ष हाल ही में विदेश से लौटे थे. घर पर उनकी पत्नी और दो बेटियां रहती थीं. पत्नी और दोनों बेटियों से नाराज होकर वह सोमवार की रात घर से बाहर चले गए. अगले दिन सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ को लहूलुहान स्थिति में पाली गांव में देखा गया.

स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और शिवकुमार को कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मंगलवार की सुबह हालत गंभीर होने पर घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी बीच परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए शव के अंतिम संस्कार में रोक लगा दी. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि घरेलू कलह से तंग आकर अधेड़ घर से बाहर निकला था, उसको कुछ चोटें आई थीं, जिस पर स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार में भर्ती कराया गया था. यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान यहां उसकी मौत हो गई. परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, उन्हें रोका गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

सुलतानपुर: जिले में घरेलू कलह से नाराज होकर घर से निकले अधेड़ को लहूलुहान अवस्था में घर के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. गुपचुप ढंग से अंतिम संस्कार कर रहे परिजनों पर पुलिस ने रोक लगाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जानें पूरी घटना
पूरा मामला सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवतरी गांव से जुड़ा हुआ है. स्थानीय मूल निवासी शिवकुमार उम्र लगभग 40 वर्ष हाल ही में विदेश से लौटे थे. घर पर उनकी पत्नी और दो बेटियां रहती थीं. पत्नी और दोनों बेटियों से नाराज होकर वह सोमवार की रात घर से बाहर चले गए. अगले दिन सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ को लहूलुहान स्थिति में पाली गांव में देखा गया.

स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन पहुंचे और शिवकुमार को कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. मंगलवार की सुबह हालत गंभीर होने पर घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी बीच परिजन शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए शव के अंतिम संस्कार में रोक लगा दी. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि घरेलू कलह से तंग आकर अधेड़ घर से बाहर निकला था, उसको कुछ चोटें आई थीं, जिस पर स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार में भर्ती कराया गया था. यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान यहां उसकी मौत हो गई. परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, उन्हें रोका गया है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जांच-पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.