ETV Bharat / state

Sultanpur News: गोमती में डूबकर हुई थी चार युवकों की मौत, परिवारों को मिलेंगे ₹4 लाख - sultanpur latest news

सुलतानपुर से बेहद ही दुखद खबर सामने आई थी. यहां होली के दौरान एक ही परिवार के चार युवकों की डूब जाने से मौत हो गई थी. वहीं, अब जिला प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को 4 लाख की सरकारी मदद देने का योगी सरकार को प्रस्ताव भेजा है.

गोमती
गोमती
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 5:51 PM IST

सुलतानपुर: होली का रंग छुड़ाने के लिए गोमती नदी में एक ही परिवार के चार युवक नहा रहे थे. तभी अचानक डूब गए. जिस कारण उनकी मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को चारों का अंतिम संस्कार किया गया. जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान जिला प्रशसान ने पीड़ित परिवार को सहायता धन राशि के रूप में ₹4 लाख की सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. इसे लेकर लेखपाल की रिपोर्ट पर डीएम ने मुआवजा स्वीकृति दैवी आपदा के प्रपत्र तैयार करवा कर शासन को भेजा है.

जिलाधिकारी जसजीत कौर के मुताबिक, शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर मोहल्ला निवासी चार युवक होली के दौरान सीताकुंड घाट स्थित गोमती नदी में स्नान करने गए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई थी. तीन डेड बॉडी बुधवार को गोमती नदी से रिकवर की गई थी. जबकि अन्य युवक की बॉडी को गुरुवार को बरामद कर लिया गया है. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सभी का अंतिम संस्कार का कार्य किया गया. चारों युवकों की पहचान शक्ति, अमित राठौर, गया प्रसाद और रुद्र कुमार के रूप में हुई है. एक ही परिवार में 4 मौत होने से कोहराम मचा हुआ है.

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आगे बताया कि परिवार को पीड़ा के संदर्भ में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है. एसपी सोमेन वर्मा भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जबकि एसडीएम और क्षेत्राधिकारी नगर राजेंद्र चतुर्वेदी भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दैवी आपदा सहयोग के तहत प्रति मृतक ₹4 लाख सहायता धनराशि देने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है. वहीं, अंतिम संस्कार को पहुंचे परिजन को सांत्वना देने के लिए मोहल्ले से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं. स्थानीय सभासद राजदेव शुक्ला भी परिवार को ढांढस बनाने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में होली पर बड़ा हादसा, रंग छुड़ाने गोमती नदी में उतरे चार युवक डूबे, तीन की मौत

सुलतानपुर: होली का रंग छुड़ाने के लिए गोमती नदी में एक ही परिवार के चार युवक नहा रहे थे. तभी अचानक डूब गए. जिस कारण उनकी मौत हो गई. वहीं, गुरुवार को चारों का अंतिम संस्कार किया गया. जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया. इस दौरान जिला प्रशसान ने पीड़ित परिवार को सहायता धन राशि के रूप में ₹4 लाख की सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है. इसे लेकर लेखपाल की रिपोर्ट पर डीएम ने मुआवजा स्वीकृति दैवी आपदा के प्रपत्र तैयार करवा कर शासन को भेजा है.

जिलाधिकारी जसजीत कौर के मुताबिक, शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर मोहल्ला निवासी चार युवक होली के दौरान सीताकुंड घाट स्थित गोमती नदी में स्नान करने गए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई थी. तीन डेड बॉडी बुधवार को गोमती नदी से रिकवर की गई थी. जबकि अन्य युवक की बॉडी को गुरुवार को बरामद कर लिया गया है. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सभी का अंतिम संस्कार का कार्य किया गया. चारों युवकों की पहचान शक्ति, अमित राठौर, गया प्रसाद और रुद्र कुमार के रूप में हुई है. एक ही परिवार में 4 मौत होने से कोहराम मचा हुआ है.

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आगे बताया कि परिवार को पीड़ा के संदर्भ में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है. एसपी सोमेन वर्मा भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. जबकि एसडीएम और क्षेत्राधिकारी नगर राजेंद्र चतुर्वेदी भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दैवी आपदा सहयोग के तहत प्रति मृतक ₹4 लाख सहायता धनराशि देने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है. वहीं, अंतिम संस्कार को पहुंचे परिजन को सांत्वना देने के लिए मोहल्ले से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए हैं. स्थानीय सभासद राजदेव शुक्ला भी परिवार को ढांढस बनाने में लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में होली पर बड़ा हादसा, रंग छुड़ाने गोमती नदी में उतरे चार युवक डूबे, तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.