सुलतानपुर: जिले में जल्दी अमीर बनने के लिए युवकों ने गैंग तैयार किया. ये गैंग सरकारी धान खरीद केंद्रों को निशाना बनाने लगा. पुलिस ने गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इनके दो साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.
मामला जिला खाद्य एवं विपणन एजेंसी के सुलतानपुर कुड़वार क्रय केंद्र का है. यहां पर लंबे समय से होंडा सिटी से रात में ये गैंग धान की चोरी कर रहा था. सोमवार को चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने स्थानीय कर्मचारियों की ओर से लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की. पुलिस ने चोरी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 40 बोरी धान, होंडा सिटी कार और पिकअप वाहन बरामद किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में पवन कुमार मिश्रा पुत्र राम कुमार मिश्रा निवासी शिवदयाल का पुरवा थाना कुड़वार, शिवम श्रीवास्तव पुत्र सुरेंद्र श्रीवास्तव निवासी चुनहा करौंदिया थाना कोतवाली नगर, राहुल बरनवाल पुत्र जय कुमार वरनवाल और कल्लू गुप्ता पुत्र बंशीलाल गुप्ता निवासी भदहरा थाना कुड़वार शामिल हैं. इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
सुलतानपुर की जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मेधना गांव निवासी आदर्श पांडे पुत्र ओम प्रकाश पांडे के खिलाफ पिछले सप्ताह लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था. वो बिरसिंहपुर पेट्रोल पंप पर 76 हजार रुपए मैनेजर के गूगल पे से लेकर फरार हो गया था. बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित के सिर पर वार भी किया गया था. उसके पिता ओमप्रकाश पांडे भी हिस्ट्रीशीटर हैं. पुलिस ने आदर्श पांडे पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप