सुलतानपुर: जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी के बेटे अंगद चौधरी की पिटाई का मामला सामने आया है. अंगद चौधरी को कादीपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर स्थित पटेल चौराहे पर अराजक तत्वों ने जमकर पीटा. बुधवार की सुबह लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मामला कादीपुर कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले से जुड़ा हुआ है. यहां के स्थानीय निवासी और सपा के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी के बेटे अंगद चौधरी बुधवार की सुबह में चाय पीने के लिए निकले थे. कार से गुजरने के दौरान अराजक तत्वों ने उनका वाहन रोक लिया. अराजकतत्वों ने चालक को कार से बाहर उतार दिया और पटेल चौराहे पर ही सरेआम विधायक के बेटे अंगद को जमकर पीटा. पिटाई से अंगद लहुलुहान हो गए. स्थानीय लोगों का शोर सुनकर अराजक तत्व भाग गए. लोगों ने उन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. थानाध्यक्ष बेचू यादव मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बीडीओ के सिर से ऐसे उतरा इश्क का भूत
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कादीपुर डॉक्टर कृष्ण कांत सरोज का कहना है कि घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है. अभी तक किस वजह से विवाद हुआ यह बात सामने नहीं आई है. परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है. मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई संपन्न कराई जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.