सुलतानपुरः समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण चेतना मंच के संस्थापक और पूर्व विधायक संतोष पांडेय को सुल्तानपुर जिले की लंभुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. यहां से अभी तक भाजपा प्रत्याशी की घोषणा नहीं हो सकी है. कांग्रेस से विनय विक्रम सिंह और बहुजन समाज पार्टी से उदय राज वर्मा प्रत्याशी के रूप में सामने आए हैं. संतोष पांडेय का कहना है कि योगी बाबा ने कई ब्राह्मण हत्याएं कराईं हैं. यहां धोपाप घाट आकर वह अपने पाप धोएं नहीं तो विधानसभा चुनाव में वह घंटा ही बजाएंगे.
उन्होंने कहा कि धोपाप धर्मस्थल हमारे लम्हा विधानसभा क्षेत्र में है. इस बात का हम गर्व महसूस करते हैं. लंका से अयोध्या आते समय भगवान राम ने यहां आकर ब्राह्मण हत्या का पाप धोया था. ऐसी मान्यता है. योगी बाबा ने कई ब्राह्मण हत्या कराई हैं. ये पाप धोने के लिए उन्हें धोपाप घाट आना चाहिए नहीं तो विधानसभा चुनाव में ये घंटा ही बजाएंगे.
ये भी पढ़ेंः टिकट कटने के बाद बोलीं स्वाति सिंह, भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगी
भाजपा के लोग प्रशासन को लगाकर हमारे लोगों को रैली और कार्यक्रम स्थल से भगा रहे हैं, धमका रहे हैं. मेरा पीछा लंभुआ पुलिस और तहसीलदार लगातार कर रही है. पिछड़े क्षेत्र को विकास की रफ्तार में लाना हमारी प्राथमिकता है.
यूपी में इस बार अखिलेश यादव की सरकार बनने जा रही है. लंभुआ विधानसभा क्षेत्र को विकास का एक बेहतरीन मॉडल है. लंभुआ विधानसभा की जनता ने हमें जिताने का मन बनाया है. इस मौके पर उन्होंने जिले में अच्छा खेल मैदान तैयार कराए जाने की बात भी कही.
ये भी पढ़ेंः स्वाति सिंह ऐसे बनीं फायर ब्रांड नेता, इन वजहों से कटा टिकट...
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप