सुल्तानपुर: समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी संतोष पांडे लहिया जलपापुर और पालनपुर में जनसंपर्क कार्यक्रम कर रहे थे. इसी दौरान लहिया चंपापुर के प्राथमिक विद्यालय में चुनावी सभा का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हुए. उड़नदस्ता प्रभारी व खंड विकास अधिकारी (Flying Squad Incharge & Block Development officer) संदीप सिंह ने पूरे मामले की जांच पड़ताल में आचार संहिता के उल्लंघन को सही पाया. जिसके आधार पर कोतवाली देहात थाने में तहरीर दी गई है. मुकदमा बाहुबली पूर्व विधायक संतोष पांडे के खिलाफ दर्ज हो गया है.
जिसमें मोहम्मद नईम, आलोक कुमार पांडे, परमात्मा यादव, सतपाल यादव, प्रधान जफर अली, अब्दुल कयूम समेत 40 लोगों को भी शामिल किया गया हैं. इससे पहले भी एक मुकदमा संतोष पांडे के खिलाफ जानलेवा हमले का इसी थाने में दर्ज किया गया था. जिसकी विवेचना कोतवाली देहात थाना पुलिस की तरफ से की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ दर्ज मुकदमे में खुलकर स्थानीय भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी (BJP MLA Devmani Dwivedi) सामने आए थे. उन्होंने मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान इस मुद्दे को मंच से भी उठाया था. पुलिस से ठोस कार्रवाई सपा विधायक के खिलाफ करने की मांग की थी.
फोटो वीडियो समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर विवेचना की कार्रवाई की जा रही है. सभी प्रत्याशियों को आचार संहिता का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए चुनावी कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप