सुल्तानपुर: जनपद के कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें पूर्व राष्ट्रीय सचिव केएल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने युवा शक्ति का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस को सक्रिय राजनीति में लाने के लिए अब युवा कंधों का सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने भाजपा नेता के द्वारा थाना फूंकने की बात कहने पर योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
युवाओं को कांग्रेस दे रही मौका
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव केएल शर्मा ने कहा कि युवाओं को आगे रखकर फिलहाल कांग्रेस लड़ाई लड़ना चाहती है. इसलिए सुलतानपुर में जिला अध्यक्ष एक युवा को ही बनाया गया है. प्रदेश कमेटी में भी युवाओं को अहमियत दी गई है. बहुमत युवाओं का है, क्योंकि युवा ही देश को आगे ले जा सकता है.
केएल शर्मा ने कहा कि जो भी हमारा संघर्ष होगा, वह जमीनी स्तर पर होगा. सांसद मेनका गांधी विकास समिति के सदस्य मोहित सिंह की तरफ से एफआईआर नहीं दर्ज होने पर थाना फूंकने की बात कहने के सवाल पर उन्होंने संतुलित जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए योगी सरकार जिम्मेदार है. वही इसका निर्णय करेंगे.
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को अहमियत दी गई, जिसमें प्रमुख रूप से मंत्री ओपी सिंह , मंत्री मुईद अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष मकसूद आलम, कृष्ण कुमार मिश्रा, वरुण मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी, सुब्रत सिंह सनी, नफीस फारुकी, दिनेश मिश्रा, लाल पद्माकर सिंह, राम शब्द मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, पूर्व सांसद राजकरण सिंह और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पिंटू तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.