सुलतानपुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक प्रवासी मजदूर की पत्नी को आर्थिक सहायता दी है. जिले के लंभुआ क्षेत्र के रहने वाले मजदूर की घर वापसी के समय दुर्घटना में मौत हो गई थी. सपाइयों ने पीड़िता को सांत्वना देकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
मुंबई से घर वापसी के दौरान प्रवासी मजदूर की हुई मौत के बाद मामला संज्ञान में आने पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित पत्नी को आर्थिक सहायता पहुंचाई. शनिवार को सपाई पीड़ित के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक सहायता देने का प्रपत्र सौंपकर हर संभव मदद करने की बात कही.
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर निवासी भगवानदीन यादव पुत्र जयप्रकाश यादव 9 मई को गांव के ही कुछ लोगों के साथ ट्रक द्वारा मुंबई से घर वापस आ रहा था. रास्ते में सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई थी, जिसकी सूचना जलगांव महाराष्ट्र की पुलिस द्वारा घरवालों को फोन पर दी गई थी. प्रवासी मजदूर की मौत के बाद काफी दिनों तक किसी ने उसके परिजनों की सुध नहीं ली.
मामला संज्ञान में आने के बाद सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने परिजनों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर मांग की थी. पूर्व मुख्यमंत्री ने मृतक प्रवासी मजदूर की पत्नी पूनम यादव और मृतक के पिता भगवानदीन यादव के खाते में 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी है. शनिवार को सपा जिलाध्यक्ष पृथ्वी पाल यादव, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, राहुल उपाध्याय आदि कार्यकर्ता पीड़ित के घर पहुंचे और उसके परिजनों को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई आर्थिक सहायता के प्रपत्र को सौंपा. आगे भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.