ETV Bharat / state

सुलतानपुर: शातिर चोर गैंग का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर पुलिस ने चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन चोरों के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

चोर गैंग का खुलासा
चोर गैंग का खुलासा
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 2:49 PM IST

सुलतानपुर: प्रदेश के दो जिलों सुलतानपुर और अमेठी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश हुआ है. यह गैंग इनवर्टर, महिलाओं के जेवर, बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर हाथ साफ करते थे. सीसीटीवी कैमरे का डीवीडी गायब कर यह चोरी की घटनाओं को मुसाफिरखाना, नगर कोतवाली सुलतानपुर, कोतवाली देहात और धम्मौर थाना क्षेत्र में अंजाम देते थे. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में इस गैंग का खासा आतंक रहा है. दोपहर और शाम ढलने के बाद यह आपराधिक वारदात को अंजाम देते रहे हैं. इसमें से रामबहादुर निषाद, आनंद सेन, विवेक सिंह, अभिषेक मिश्रा और निर्भय सिंह को चोरी की सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को नगर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित मर्चरी हाउस के पीछे से हिरासत में लिया गया है.

इनके पास से सफेद और पीली धातु के चेन, दो मोबाइल, इनवर्टर बैटरी, 4,220 नकद, आधार कार्ड, कैश मेमो, बिल रशीद बरामद किया गया है. इसके अलावा चोरी के सामग्रियों में मल्टी कलर बल्ब, झालर, पावर स्कीम, दर्शन रॉड, इमरजेंसी लाइट, टॉर्च, स्पीकर, सेटअप बॉक्स, तारों का खुला हुआ बंडल, इनवर्टर, ऑडियो कनेक्टिंग बरामद किए गए हैं. यह लोगों को झांसा देकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि राम बहादुर निषाद, आनंद सेन यादव, विवेक सिंह, अभिषेक मिश्रा और निर्भय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. यह अमेठी जिले के मुसाफिरखाना, सुलतानपुर के नगर कोतवाली, धम्मौर और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. यह बड़े चोर गिरोह के सदस्य हैं. इनके खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है.

सुलतानपुर: प्रदेश के दो जिलों सुलतानपुर और अमेठी में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश हुआ है. यह गैंग इनवर्टर, महिलाओं के जेवर, बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर हाथ साफ करते थे. सीसीटीवी कैमरे का डीवीडी गायब कर यह चोरी की घटनाओं को मुसाफिरखाना, नगर कोतवाली सुलतानपुर, कोतवाली देहात और धम्मौर थाना क्षेत्र में अंजाम देते थे. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में इस गैंग का खासा आतंक रहा है. दोपहर और शाम ढलने के बाद यह आपराधिक वारदात को अंजाम देते रहे हैं. इसमें से रामबहादुर निषाद, आनंद सेन, विवेक सिंह, अभिषेक मिश्रा और निर्भय सिंह को चोरी की सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को नगर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित मर्चरी हाउस के पीछे से हिरासत में लिया गया है.

इनके पास से सफेद और पीली धातु के चेन, दो मोबाइल, इनवर्टर बैटरी, 4,220 नकद, आधार कार्ड, कैश मेमो, बिल रशीद बरामद किया गया है. इसके अलावा चोरी के सामग्रियों में मल्टी कलर बल्ब, झालर, पावर स्कीम, दर्शन रॉड, इमरजेंसी लाइट, टॉर्च, स्पीकर, सेटअप बॉक्स, तारों का खुला हुआ बंडल, इनवर्टर, ऑडियो कनेक्टिंग बरामद किए गए हैं. यह लोगों को झांसा देकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि राम बहादुर निषाद, आनंद सेन यादव, विवेक सिंह, अभिषेक मिश्रा और निर्भय सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इन्हें न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. यह अमेठी जिले के मुसाफिरखाना, सुलतानपुर के नगर कोतवाली, धम्मौर और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. यह बड़े चोर गिरोह के सदस्य हैं. इनके खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.