ETV Bharat / state

सुलतानपुर को बड़ी राहत, शुरू हुआ जिले का पहला ऑक्सीजन प्लांट - सुलतानपुर जिलाधिकारी

यूपी के सुलतानपुर में जनपद का पहला ऑक्सीजन प्लांट का बुधवार को शुभारंंभ किया गया. यह प्लांट विधायक राजेश गौतम की निधि से स्थापित हुआ है. इससे जनपदवासियों को बड़ी राहत मिलेगी, उन्हें ऑक्सीजन के लिए नहीं भटकना पड़ेगा.

etv bharat
ऑक्सीजन प्लांट शुरू हुआ.
author img

By

Published : May 13, 2021, 11:11 AM IST

सुलतानपुर: घोड़ू इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से स्थापित जिले का पहला ऑक्सीजन प्लांट बुधवार को कादीपुर सीएचसी में शुरू हो गया. प्लांट से 200 लीटर प्रतिदिन ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. करीब साढ़े 24 लाख रुपये की लागत से स्थापित प्लांट का कादीपुर विधायक ने शुभारंभ किया. मौके पर जिलाधिकारी भी मौजूद थे.

45 एलपीएम क्षमता का प्लांट
ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव को देखते हुए कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी निधि से 24 लाख 55 हजार रुपया जारी किया था. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निधि की धनराशि से घोड़ू इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को प्लांट स्थापित करने का टेंडर दिया था. विधायक ने कहा कि प्रदेश में विधायक निधि से लगने वाला यह पहला ऑक्सीजन प्लांट है. इसकी क्षमता 45 एलपीएम है. इससे क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजन की समस्या से निजात मिलेगी. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन के लिए अन्य जिलों में नहीं भटकना पड़ेगा.

लोगों को मिलेगी राहत
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. जिला प्रशासन ने 100 कंसंट्रेटर का आदेश दे दिया है, जो शीघ्र ही जिले में आ जाएगा. कंसंट्रेटर आते ही उसे लगवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से कोरोना न नियमों के पालन करने की अपील की. स्थानीय सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ होते ही मरीजों के लिए अस्पताल के दो कमरों में दस बेड की व्यवस्था की गई है.

मौके पर सीडीओ अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक राम उदरेज यादव, एसडीएम महेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र सिंह, कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार पांडे, एडीओ पंचायत मंगला प्रसाद सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल सहित कई अधिकारी व नेता मौजूद रहे.

सुलतानपुर: घोड़ू इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से स्थापित जिले का पहला ऑक्सीजन प्लांट बुधवार को कादीपुर सीएचसी में शुरू हो गया. प्लांट से 200 लीटर प्रतिदिन ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा. करीब साढ़े 24 लाख रुपये की लागत से स्थापित प्लांट का कादीपुर विधायक ने शुभारंभ किया. मौके पर जिलाधिकारी भी मौजूद थे.

45 एलपीएम क्षमता का प्लांट
ऑक्सीजन सिलेंडर के अभाव को देखते हुए कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए अपनी निधि से 24 लाख 55 हजार रुपया जारी किया था. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निधि की धनराशि से घोड़ू इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को प्लांट स्थापित करने का टेंडर दिया था. विधायक ने कहा कि प्रदेश में विधायक निधि से लगने वाला यह पहला ऑक्सीजन प्लांट है. इसकी क्षमता 45 एलपीएम है. इससे क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजन की समस्या से निजात मिलेगी. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन के लिए अन्य जिलों में नहीं भटकना पड़ेगा.

लोगों को मिलेगी राहत
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. जिला प्रशासन ने 100 कंसंट्रेटर का आदेश दे दिया है, जो शीघ्र ही जिले में आ जाएगा. कंसंट्रेटर आते ही उसे लगवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से कोरोना न नियमों के पालन करने की अपील की. स्थानीय सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ होते ही मरीजों के लिए अस्पताल के दो कमरों में दस बेड की व्यवस्था की गई है.

मौके पर सीडीओ अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक राम उदरेज यादव, एसडीएम महेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राघवेंद्र सिंह, कोविड-19 के नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार पांडे, एडीओ पंचायत मंगला प्रसाद सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल सहित कई अधिकारी व नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.