ETV Bharat / state

प्रधान और पूर्व प्रधान की चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीणों के खदेड़ने पर भागे हमलावर

पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर प्रधान और पूर्व प्रधान के पक्ष आमने-सामने हो गए. प्रधान पक्ष ने पूर्व प्रधान सहित उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया. हमले में गोली लगने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं.

etv bharat
प्रधान और पूर्व प्रधान की चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग,
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 4:24 PM IST

सुलतानपुर: जिले में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर प्रधान पक्ष ने पूर्व प्रधान के घर पर धावा बोल दिया. प्रधान पक्ष ने पूर्व प्रधान समेत उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया. हमले में पूर्व प्रधान के 2 भाई जो इस समय आर्मी में तैनात हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 3 लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. वहीं, पूर्व प्रधान द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

मामला सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बबुआन गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पूर्व प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच लंबे समय से चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी. शनिवार सुबह जानकी दुबे का पुरवा गांव में प्रधान समेत कई लोग बैठे हुए थे. इसी दौरान विपक्षियों द्वारा लाठी डंडे से हमला बोल दिया गया. आरोप है कि विपक्षियों ने फायरिंग भी की है. इस घटना में कोटेदार रोहित उपाध्याय, उनके भाई रमेश उपाध्याय, प्रधान पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्रा और कोटे पर कार्य करने वाले त्रिभुवन नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.

यह भी पढ़ें:नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद

आनन-फानन सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. यहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर किया है. इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. हलियापुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. यहां विधिक प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह गांव ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह का है. घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.

चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग की बात सामने आ रही है. मारपीट में 4 लोग जख्मी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए उचित चिकित्सा संस्थानों में भेजा गया है. विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. पक्षकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सुलतानपुर: जिले में पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर प्रधान पक्ष ने पूर्व प्रधान के घर पर धावा बोल दिया. प्रधान पक्ष ने पूर्व प्रधान समेत उनके परिवार पर जानलेवा हमला किया. हमले में पूर्व प्रधान के 2 भाई जो इस समय आर्मी में तैनात हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 3 लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है. वहीं, पूर्व प्रधान द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

मामला सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बबुआन गांव से जुड़ा हुआ है. यहां पूर्व प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच लंबे समय से चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी. शनिवार सुबह जानकी दुबे का पुरवा गांव में प्रधान समेत कई लोग बैठे हुए थे. इसी दौरान विपक्षियों द्वारा लाठी डंडे से हमला बोल दिया गया. आरोप है कि विपक्षियों ने फायरिंग भी की है. इस घटना में कोटेदार रोहित उपाध्याय, उनके भाई रमेश उपाध्याय, प्रधान पुत्र चंद्र प्रकाश मिश्रा और कोटे पर कार्य करने वाले त्रिभुवन नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.

यह भी पढ़ें:नकली नोट छापने वाले दो युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप व फेक करेंसी बरामद

आनन-फानन सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. यहां तीन की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल सुल्तानपुर किया है. इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. हलियापुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. यहां विधिक प्रक्रिया के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. यह गांव ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह का है. घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.

चुनावी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग की बात सामने आ रही है. मारपीट में 4 लोग जख्मी हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए उचित चिकित्सा संस्थानों में भेजा गया है. विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. पक्षकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.