ETV Bharat / state

सुलतानपुर: जसराज अस्पताल के दो डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी के सुलतानपुर जिले में बुधवार को जसराज हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल के दो चिकित्सकों के खिलाफ लापरवाही बरतने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
सीओ
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 4:31 PM IST

सुलतानपुरः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के राहुल चौराहे स्थित जसलोक हॉस्पिटल में गर्भवती प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. परिजनों के आक्रोश पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए दो डॉक्टरों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

पूरा मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के तिवारीपुर चंदौली गांव से जुड़ा हुआ है. पीड़ित प्रदीप तिवारी पुत्र नरसिंह नारायण तिवारी का कहना है कि उन्होंने 11 अगस्त की रात 1 बजे अपनी पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा पर शहर के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया था. दूसरे दिन हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद बच्ची की मौत की सूचना दी गई. दोपहर 2:00 बजे बच्ची का मृत शरीर दिया गया. वहीं शाम 6:00 बजे पत्नी पूनम की भी मौत हो गई.

प्रदीप ने कहा कि डॉक्टर और नर्स स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और इलाज में लापरवाही बरती. पीड़ित का कहना है कि डॉ. बीके शुक्ला और डॉ. डीएस पांडे के द्वारा हुई लापरवाही के चलते मां और बच्चे की मौत हुई है. पुलिस को दी गई तहरीर के बाद डॉ. बीके शुक्ला और डॉ. बीएस पांडे जोकि जसलोक नर्सिंग होम के चिकित्सक हैं, के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौत के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा काटा, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई. परिजनों के मुताबिक मृतक बच्चे को दफना दिया गया है.

कोतवाली नगर में जसलोक हॉस्पिटल संचालित है. यहां पर कूरेभार के रहने वाले परिवार के जच्चे- बच्चे की मौत हो गई. पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना कर कार्रवाई की जा रही है.
-सतीश चंद्र शुक्ला, सीओ नगर

सुलतानपुरः कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के राहुल चौराहे स्थित जसलोक हॉस्पिटल में गर्भवती प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. परिजनों के आक्रोश पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए दो डॉक्टरों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

पूरा मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के तिवारीपुर चंदौली गांव से जुड़ा हुआ है. पीड़ित प्रदीप तिवारी पुत्र नरसिंह नारायण तिवारी का कहना है कि उन्होंने 11 अगस्त की रात 1 बजे अपनी पत्नी पूनम को प्रसव पीड़ा पर शहर के जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया था. दूसरे दिन हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद बच्ची की मौत की सूचना दी गई. दोपहर 2:00 बजे बच्ची का मृत शरीर दिया गया. वहीं शाम 6:00 बजे पत्नी पूनम की भी मौत हो गई.

प्रदीप ने कहा कि डॉक्टर और नर्स स्टाफ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और इलाज में लापरवाही बरती. पीड़ित का कहना है कि डॉ. बीके शुक्ला और डॉ. डीएस पांडे के द्वारा हुई लापरवाही के चलते मां और बच्चे की मौत हुई है. पुलिस को दी गई तहरीर के बाद डॉ. बीके शुक्ला और डॉ. बीएस पांडे जोकि जसलोक नर्सिंग होम के चिकित्सक हैं, के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौत के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा काटा, जिससे अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई. परिजनों के मुताबिक मृतक बच्चे को दफना दिया गया है.

कोतवाली नगर में जसलोक हॉस्पिटल संचालित है. यहां पर कूरेभार के रहने वाले परिवार के जच्चे- बच्चे की मौत हो गई. पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. विवेचना कर कार्रवाई की जा रही है.
-सतीश चंद्र शुक्ला, सीओ नगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.