सुलतानपुरः जिले में मंगलवार को मुंबई से लौटे बेटे को वापस ले जाते समय पिता और छोटे भाई मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बड़ा बेटा मुबंई में नौकरी करकर लौटा था. लखनऊ वाराणसी रेल खंड पर जल्दीबाजी में पिता और छोटे भाई पुत्र मालगाड़ी की चपेट में आ गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची ने मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, मामला सुल्तानपुर के चांदा कोतवाली थाना गारवपुर बीरमपुर गांव का है. यहां के रहने वाले 48 वर्षीय विजय नारायण पांडे का बड़ा बेटा रामकृष्ण पांडे लंबे समय से मुंबई में नौकरी करता है. मंगलवार को वह घर लौटा था. जिसे लेने के लिए विजय नारायण अपने छोटे बेटे बालकृष्ण पांडे (19) के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे. रामकृष्ण पांडे लोकमान्य तिलक सुल्तानपुर एक्सप्रेस से सुलतानपुर पहुंचा था.
पिता विजयनारायण और छोटा भाई बालकृष्ण एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर रामकृष्ण पांडे के चचेरा भाई था. जिससे रामकृष्ण को घर लेकर जाया जा सके. इसी दौरान अतरौली स्टेशन के निकट स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर पिता की बाइक मालगाड़ी की चपेट में आ गई. जिससे पिता विजय नारायण पांडे और छोटे बेटे बालकृष्ण पांडे की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः झगड़े के बाद पत्नी चली गई मायके, पति ने खुद को मारी गोली