सुलतानपुर: जिला मुख्यालय पर तिकोनिया पार्क में किसान और दूसरे संगठन धरना प्रदर्शन करते हैं और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हैं. नगरपालिका चेयरमैन बबीता जयसवाल के आदेश पर तिकोनिया पार्क के गेट पर ताला जड़ दिया गया. इसके अलावा आंबेडकर पार्क में भी ताला लगा दिया गया. हालांकि नगरपालिका चेयरमैन बबीता जायसवाल तालाबंदी किए जाने का कारण घुमंतू पशु बता रही हैं. बताया जा रहा है कि इनकी वजह से पार्क गंदे हो रहे थे.
![तिकोनिया पार्क में गेट पर ताला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sul-01-lock-visual-bite-up10115mp4_07072021124952_0707f_1625642392_576.jpg)
किसानों के प्रदर्शन के दौरान डीएम कार्यालय पर तैनात होमगार्ड से किसान नेताओं की नोकझोंक भी देखी गई. इस दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने धरना स्थल पर लगे ताले को जल्द से जल्द खुलवाने का आश्वासन दिया है. डीएम ने कहा कि धरना स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों को यथावत रखा जाएगा.