सुलतानपुरः किसानों को 1 माह से सरकारी क्रय केंद्रों पर धान का पैसा नहीं मिल रहा था. मीडिया के इस सवाल पर जिले के दौरे पर आए खाद्य व रसद मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह चौंक पड़े. मंत्री ने कहा किन-किन केंद्रों पर किसानों का बकाया भुगतान बाकी है. इस पर समीक्षा बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा. एक मालगाड़ी डिब्बा सरकारी गेहूं गायब होने के मामले पर मंत्री ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसके लिए केंद्रीय इकाई भारतीय खाद्य निगम जिम्मेदार है.
सुलतानपुर दौरे पर खाद्य व रसद राज्य मंत्री
शुक्रवार को खाद्य व रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह सुलतानपुर पहुंचे. बल्दीराय तहसील में आयोजित किसान समारोह में शिरकत होने के बाद वह जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने खाद्य व रसद विभाग की विभिन्न समस्याओं, अनियमितताओं और घोटाले पर विचार विमर्श किया.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र में धान खरीद बंद होने से किसान परेशान
धान का पैसा बाकी
विपणन निरीक्षकों को सरकारी दुकानों की जांच दिए जाने के सवाल पर मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अभी कुछ भी ऐसा नहीं हुआ है. अगर ऐसी कुछ होने की संभावना होगी तो उसे सीएम के संज्ञान में लाया जाएगा. धान का पैसा बाकी होने के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में विचार-विमर्श कर इसका भुगतान कराया जाएगा.
जिला खाद्य व रसद मंत्री धुन्नी सिंह के निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य व विपणन विभाग आपूर्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.