ETV Bharat / state

चर्चित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में अग्निकांड मामला, डीएम ने गठित की टीम

सुलतानपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुए अग्निकांड के मामले में डीएम जसजीत कौर ने कड़ा रुख अपनाया है. इस मामले में जिलाधिकारी ने टीम गठित करते हुए जांच रिपोर्ट मांगी है.

चर्चित कस्तूरबा
चर्चित कस्तूरबा
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 8:16 PM IST

सुलतानपुर: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुए अग्निकांड मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी पुलिस और अग्निशमन अधिकारी की संयुक्त टीम जांच के लिए गठित कर दी है. इतना ही नहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट को दर किनार करते हुए अग्निशमन यंत्रों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है. उच्च स्तरीय जांच टीम गठित होने से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

जिला मुख्यालय पर बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित है. दुबेपुर ब्लॉक के इस विद्यालय में लगभग 3 दर्जन से अधिक छात्राएं रहकर आवासीय सुविधा लेते हुए अध्ययन कर रही थी. बीते 24 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में हुए अग्निकांड में छात्राओं का डॉरमेट्री जलकर खाक हो गया है. भीषण अग्निकांड के मामले में अपनी गर्दन बचाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शॉर्ट सर्किट का सहारा लिया था. जिसे मामले को खत्म कर दिया जाएं. लेकिन डीएम जसजीत कौर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त टीम गठित कर दी है. टीम में उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी को शामिल किया गया है.

डीएम ने संयुक्त टीम को लगे अग्निशमन यंत्रों की जांच करने और उनकी वैधता पर बेहतरीन रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही डीएम ने यह भी कहा है कि दोबारा इस तरह की घटनाएं न हो. इसकी दिशा में अग्निशमन विभाग एक विस्तृत रिपोर्ट दें, जिससे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को ऐसी घटनाओं से सुरक्षित किया जा सके.

सुलतानपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अग्निकांड की घटना सामने आई थी, जिसमें सभी बच्चियां सुरक्षित कर ली गई थी. मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी की एक रिपोर्ट भेजी गई थी. जिसमें शार्ट सर्किट से अग्निकांड की घटना होने की बात सामने आई थी. क्षति के आकलन की एक रिपोर्ट भी तैयार हो रही है. इसमें संयुक्त टीम एसडीएम, सीओ और अग्निशमन अधिकारी की गठित की गई है, जो अग्निशमन यंत्र लगे थे. वे ठीक थे या नहीं, इसकी रिपोर्ट भी जांच टीम उपलब्ध कराएगा. टीम से यह भी रिपोर्ट देने को कहा गया है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अगला क्या कदम उठाया जाए कि इस तरह की अग्निकांड की घटनाएं दोबारा न हो.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में भाजपा नेता का लेखपाल भतीजा घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

सुलतानपुर: जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हुए अग्निकांड मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी पुलिस और अग्निशमन अधिकारी की संयुक्त टीम जांच के लिए गठित कर दी है. इतना ही नहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट को दर किनार करते हुए अग्निशमन यंत्रों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है. उच्च स्तरीय जांच टीम गठित होने से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

जिला मुख्यालय पर बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित है. दुबेपुर ब्लॉक के इस विद्यालय में लगभग 3 दर्जन से अधिक छात्राएं रहकर आवासीय सुविधा लेते हुए अध्ययन कर रही थी. बीते 24 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में हुए अग्निकांड में छात्राओं का डॉरमेट्री जलकर खाक हो गया है. भीषण अग्निकांड के मामले में अपनी गर्दन बचाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शॉर्ट सर्किट का सहारा लिया था. जिसे मामले को खत्म कर दिया जाएं. लेकिन डीएम जसजीत कौर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए संयुक्त टीम गठित कर दी है. टीम में उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक, क्षेत्राधिकारी नगर राघवेंद्र चतुर्वेदी और मुख्य अग्निशमन अधिकारी को शामिल किया गया है.

डीएम ने संयुक्त टीम को लगे अग्निशमन यंत्रों की जांच करने और उनकी वैधता पर बेहतरीन रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही डीएम ने यह भी कहा है कि दोबारा इस तरह की घटनाएं न हो. इसकी दिशा में अग्निशमन विभाग एक विस्तृत रिपोर्ट दें, जिससे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को ऐसी घटनाओं से सुरक्षित किया जा सके.

सुलतानपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अग्निकांड की घटना सामने आई थी, जिसमें सभी बच्चियां सुरक्षित कर ली गई थी. मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी की एक रिपोर्ट भेजी गई थी. जिसमें शार्ट सर्किट से अग्निकांड की घटना होने की बात सामने आई थी. क्षति के आकलन की एक रिपोर्ट भी तैयार हो रही है. इसमें संयुक्त टीम एसडीएम, सीओ और अग्निशमन अधिकारी की गठित की गई है, जो अग्निशमन यंत्र लगे थे. वे ठीक थे या नहीं, इसकी रिपोर्ट भी जांच टीम उपलब्ध कराएगा. टीम से यह भी रिपोर्ट देने को कहा गया है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अगला क्या कदम उठाया जाए कि इस तरह की अग्निकांड की घटनाएं दोबारा न हो.

यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में भाजपा नेता का लेखपाल भतीजा घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.