सुलतानपुर: कोरोना वायरस के बड़े प्रभाव के चलते बाजार में सैनिटाइजर की किल्लत हो गई है. इस किल्लत को दूर करने के लिए कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने सरकार की मदद करने का निर्णय लिया है. केमिस्ट्री लैब में सैनिटाइजर बनाया जा रहा है. जो बाजार से काफी कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. वन विभाग यातायात विभाग समेत अन्य सरकारी इकाइयों ने डिमांड पत्र भी भेजा है.
केमिस्ट्री लैब में बनाया सैनिटाइजर. प्रशासन की तरफ से लगातार सैनिटाइजर और मास्क की किल्लत दूर करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है. लगातार इसकी जांच की जा रही है, जिससे सैनिटाइजर की कालाबाजारी ना हो. सरकार के इस कार्य में जिले के कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान के इंजीनियरिंग छात्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. सैनिटाइजर केमिस्ट्री लैब में तैयार करना शुरू किया गया है. इसका कमर्शियल उपयोग करने के लिए बड़े पैमाने पर सामग्रियां मंगाई गई हैं.टीम मेंबर डॉक्टर नेहा यादव कहते हैं कि इसमें स्क्रीन फ्रेंडली सामग्रियां शामिल की गई हैं. अल्कोहल है, जो वायरस और बैक्टीरिया को मारता है. इसके अलावा हमने एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन यूज किया है. जो स्किन फ्रेंडली होता है. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. यह इतना आसान है कि लोग इसे घर में भी बना सकते हैं. इसका पूरा विवरण जल्द सार्वजनिक किया जाएगा.
स्पेशली कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए इस सैनिटाइजर को तैयार किया गया है. संस्थान के डायरेक्टर के परामर्श और निर्देश के क्रम में यह कार्य किया गया है. बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं होने पर हमने केमिस्ट्री के छात्रों से इसे तैयार करने के लिए कहा गया था. जिसे बाजार से लिया जाएगा. किताब और इंटरनेट के मदद से इसे तैयार किया जा रहा है. इसकी कीमत ₹25 में 100 मिली लीटर तैयार किया जा रहा है.
- प्रो. आरबी त्रिपाठी, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष