सुलतानपुर: जिला अस्पताल में कांवड़ियों के लिए एडवांस में इमरजेंसी वार्ड बुक कर दिया गया है. वार्ड में नोटिस चस्पा कर तालाबंदी कर दी गई है. एक वार्ड पूरा भरा है. ऐसे में स्ट्रेचर और अलमारियों पर मरीजों का इलाज चल रहा है.
मरीजों को हो रही परेशानी
- जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो आपातकालीन भर्ती वार्ड हैं.
- यहां गंभीर स्थिति के मरीजों को रखा जाता है.
- इसमें दुर्घटना, मेडिसिन, सर्जरी समेत अन्य विभागों के मरीज शामिल किए जाते हैं.
- मरीजों की हालत सामान्य होने पर यहां से वार्ड में शिफ्ट करने की व्यवस्था है.
- यह दोनों वार्ड आने वाले मरीजों की संख्या के लिहाज से काफी है.
- इसके बावजूद एक वार्ड में तालाबंदी कर दी गई है.
- एक वार्ड में मरीजों का भर्ती होना नामुमकिन साबित हो रहा है.
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक वार्ड को आरक्षित कर लिया गया है. कांवड़ियों के आने की दशा में ईएनटी, सर्जन, फिजिशियन समेत सभी विंग के डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. उनके आने पर मुफ्त दवा और इलाज करने की व्यवस्था की गई है.
-डॉक्टर वीवी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक