ETV Bharat / state

सुलतानपुर: अस्पताल में कांवड़ियों की एडवांस वार्ड बुकिंग, स्ट्रेचर पर हो रहा मरीजों का इलाज

सुलतानपुर जिला अस्पताल में कांवड़ियों के लिए इमरजेंसी वार्ड की एडवांस बुकिंग की गई है. ऐसे में तहसील, ब्लॉक और दूरदराजों से जो मरीज आ रहे हैं, उनका इलाज स्ट्रेचर और ढांचे पर बनी अलमारी पर किया जा रहा है.

कांवड़ियों की एडवांस वार्ड बुकिंग से स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज.
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 3:19 PM IST

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में कांवड़ियों के लिए एडवांस में इमरजेंसी वार्ड बुक कर दिया गया है. वार्ड में नोटिस चस्पा कर तालाबंदी कर दी गई है. एक वार्ड पूरा भरा है. ऐसे में स्ट्रेचर और अलमारियों पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

कांवड़ियों की एडवांस वार्ड बुकिंग से स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज.

मरीजों को हो रही परेशानी

  • जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो आपातकालीन भर्ती वार्ड हैं.
  • यहां गंभीर स्थिति के मरीजों को रखा जाता है.
  • इसमें दुर्घटना, मेडिसिन, सर्जरी समेत अन्य विभागों के मरीज शामिल किए जाते हैं.
  • मरीजों की हालत सामान्य होने पर यहां से वार्ड में शिफ्ट करने की व्यवस्था है.
  • यह दोनों वार्ड आने वाले मरीजों की संख्या के लिहाज से काफी है.
  • इसके बावजूद एक वार्ड में तालाबंदी कर दी गई है.
  • एक वार्ड में मरीजों का भर्ती होना नामुमकिन साबित हो रहा है.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक वार्ड को आरक्षित कर लिया गया है. कांवड़ियों के आने की दशा में ईएनटी, सर्जन, फिजिशियन समेत सभी विंग के डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. उनके आने पर मुफ्त दवा और इलाज करने की व्यवस्था की गई है.
-डॉक्टर वीवी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में कांवड़ियों के लिए एडवांस में इमरजेंसी वार्ड बुक कर दिया गया है. वार्ड में नोटिस चस्पा कर तालाबंदी कर दी गई है. एक वार्ड पूरा भरा है. ऐसे में स्ट्रेचर और अलमारियों पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

कांवड़ियों की एडवांस वार्ड बुकिंग से स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज.

मरीजों को हो रही परेशानी

  • जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो आपातकालीन भर्ती वार्ड हैं.
  • यहां गंभीर स्थिति के मरीजों को रखा जाता है.
  • इसमें दुर्घटना, मेडिसिन, सर्जरी समेत अन्य विभागों के मरीज शामिल किए जाते हैं.
  • मरीजों की हालत सामान्य होने पर यहां से वार्ड में शिफ्ट करने की व्यवस्था है.
  • यह दोनों वार्ड आने वाले मरीजों की संख्या के लिहाज से काफी है.
  • इसके बावजूद एक वार्ड में तालाबंदी कर दी गई है.
  • एक वार्ड में मरीजों का भर्ती होना नामुमकिन साबित हो रहा है.

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक वार्ड को आरक्षित कर लिया गया है. कांवड़ियों के आने की दशा में ईएनटी, सर्जन, फिजिशियन समेत सभी विंग के डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. उनके आने पर मुफ्त दवा और इलाज करने की व्यवस्था की गई है.
-डॉक्टर वीवी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

Intro:एक्सक्लुसिव ईटीवी भारत
--------------
शीर्षक : कांवरियों की एडवांस वार्ड बुकिंग में स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज।



सुल्तानपुर जिला अस्पताल में अफसरों ने हिटलरी फरमान जारी किया है । कांवरियों के लिए एडवांस में इमरजेंसी वार्ड बुक कर दिया गया है। बुकिंग ऐसी कि नोटिस चस्पा के साथ तालाबंदी कर दी गई है। यानी कितने भी गंभीर मरीज आ जाएं, लेकिन वार्ड बंद रहेगा । उन्हें भर्ती नहीं किया जाएगा। एक वार्ड खचाखच है । ऐसे में स्ट्रेचर और अलमारियों पर मरीजों का इलाज चल रहा है।


Body:सुल्तानपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो आपातकालीन भर्ती वार्ड है जहां गंभीर स्थिति के मरीजों को रखा जाता है। जिसमें दुर्घटना , मेडिसिन, सर्जरी समेत अन्य विभागों के मरीज शामिल किए जाते हैं। मरीजों की हालत सामान्य होने पर यहां से वार्ड में शिफ्ट करने की व्यवस्था है। यह है कि यह दोनों वार्ड आने वाले मरीजों की संख्या के लिहाज से काफी है। बावजूद 1 वार्ड में तालाबंदी कर दी गई है। नोटिस चस्पा कर दी गई है। जिसमें कहा गया है कि यह कांवरियों के लिए सुरक्षित कर दिया गया। 1 वार्ड में सैकड़ों मरीज का भर्ती होना नामुमकिन साबित हो रहा है। तहसील, ब्लाक और दूरदराजों से जो मरीज आ रहे हैं। उनका इलाज स्ट्रेचर और ढांचे पर बने अलमारी किया जा रहा है। हिटलरी फरमान ने अफसरों की मानसिकता को उजागर किया है। कांवरियों के साथ सामान्य मरीजों का इलाज किया जा सकता था।


Conclusion:बाइट : जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक वार्ड को आरक्षित कर लिया गया है। कांवरियों के आने की दशा में ईएनटी, सर्जन ,फिजिशियन समेत सभी विंग के डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है । उनके आने पर मुफ्त दवा इलाज करने की व्यवस्था की गई है।
डॉक्टर वी वी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक



आशुतोष मिश्रा, सुल्तानपुर, 94 15049 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.