सुलतानपुर: जिले में चल रहे मतदाता प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दो कर्मचारियों ने शराब पीकर हंगामा काटा. इस दौरान वहां मौजूद अफसर भी इन कर्मचारियों को नियंत्रित करने में नाकामयाब रहे. मुख्य विकास अधिकारी ने इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए आयोग को पत्र भेजा है. वहीं इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया गया है.
क्या है मामला
- जिलाधिकारी के आदेश पर केंद्रीय विद्यालय में मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है.
- प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी इसकी निगरानी कर रहे थे.
- इसी बीच शारदा सहायक खंड 49 के मेट पद पर तैनात कर्मचारी राकेश मिश्रा और प्रांतीय लोक निर्माण विभाग में बेलदार के पद पर तैनात श्रीकृष्ण शराब पीकर हंगामा करने लगे.
- इस दौरान मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम बाधित हो गया और लोगों का जमावड़ा लगने लगा.
- फिलहाल अफसरों ने विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी है.
दो कर्मचारियों ने शराब पीकर मतदान प्रशिक्षण के दौरान हंगामा किया. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है. निर्वाचन आयोग को भी इनके कार्यकलाप से अवगत कराया जा रहा है. इन कर्मचारियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है.
-मधुसूदन नागराज, मुख्य विकास अधिकारी