सुलतानपुर : सांसद मेनका गांधी के पशु प्रेम ने डेढ़ माह के कुत्ते के बच्चे का जीवन बचा लिया. वह अंधे कुएं में गिर गया था. काफी जद्दोजहद के बाद उसे बाहर निकाला जा सका.
पशु और वन विभाग की टीम ने चलाया राहत अभियान
जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुगरागढ़ सिकरी गांव निवासी अभिषेक तिवारी ने फोन पर सांसद मेनका गांधी को सूचना दी. उन्होंने बताया कि कुत्ते का डेढ़ माह का बच्चा कुएं में गिर गया है, जिसकी वजह से वह काफी रो और चीख रहा है. मेनका गांधी की पहल पर वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हलियापुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरे कुत्ते को 2 घंटे की जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें : ...और जब मेनका गांधी ने उसका नाम रखा 'अहिल्या'
कुत्ते के बच्चे के जीवित निकलने पर बचाव और राहत कार्य में जुटी टीम में जश्न का माहौल देखा गया. वहीं स्थानीय लोगों ने भी मेनका गांधी के इस कार्य की सराहना की. हलियापुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने बताया कि कुत्ता एकदम स्वस्थ है. चिकित्सकों की निगरानी में उसे रखा गया है.