ETV Bharat / state

सुलतानपुर: डीएम ने विधायक के आरोपों को किया खारिज - सुलतानपुर डीएम सी इंदुमती

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में विधायक देवमणि दुबे ने पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर के सामानों की आपूर्ति को लेकर डीएम पर अनियमितता के आरोप लगाए हैं. डीएम ने विधायक के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि यह सब प्रशासन की छबि खराब करने के लिए किया गया है.

etv bharat
डीएम सी इंदुमती ने विधायक के आरोपों को किया खारिज.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 8:44 PM IST

सुलतानपुर: जिले में पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर के सामानों की आपूर्ति पर विधायक देवमणि दुबे ने डीएम पर अनियमितता के आरोपों लगाए हैं. वहीं विधायक के आरोपों को डीएम ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि विधायक के दिमाग में पता नहीं क्या चल रहा है. मैं इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझती. डीएम ने कहा कि प्रशासन की छवि खराब करने के लिए विधायक ने ऐसा किया है.

  • विधायक देवमणि दुबे ने लगाए डीएम पर अनियमितता के आरोप
  • डीएम पर पल्स ऑक्सीमीटर की आपूर्ति में अनियमितता का आरोप
  • डीएम ने कहा, जांच कराकर शासन को पूरे मामले से कराएंगे अवगत
    etv bharat
    विधायक देवमणि दुबे ने डीएम पर लगाए आरोप.

विधायक के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद डीएम सी. इंदुमती ने आनन-फानन में प्रेसवार्ता कर सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. विधायक द्वारा प्रशासन पर जो आरोप लगाया गया है. वह बेबुनियाद झूठा और तथ्यहीन है.

डीएम ने कहा कि इस संदर्भ में विधायक की ओर से मुझसे और मुख्य विकास अधिकारी से बातचीत कर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास नहीं किया गया. इस तरह के आरोप पूरी तरीके से प्रशासन की छवि खराब करने के लिए प्रतीत हो रहे हैं. विधायक पता नहीं इस तरीके के आरोप क्यों लगाए हैं .

डीएम सी इंदुमती ने विधायक के आरोपों को किया खारिज.

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप बहुत ही ईमानदारी से काम किया है. विधायक के दिमाग में क्या चल रहा है. इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. हमारे पास तथ्य हैं. जांच कराकर पूरे प्रकरण से शासन को अवगत कराया जाएगा. मैंने फर्म पर रोक लगा दी है. अधिकारी के पास बहुत से विभाग होते हैं. ऐसे में सब पर निगरानी रखना संभव नहीं होता है. चार से पांच फर्म ने जिले में सामग्रियों की आपूर्ति की है. जांच रिपोर्ट आते ही शासन को अवगत कराया जाएगा.

सुलतानपुर: जिले में पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर के सामानों की आपूर्ति पर विधायक देवमणि दुबे ने डीएम पर अनियमितता के आरोपों लगाए हैं. वहीं विधायक के आरोपों को डीएम ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि विधायक के दिमाग में पता नहीं क्या चल रहा है. मैं इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं समझती. डीएम ने कहा कि प्रशासन की छवि खराब करने के लिए विधायक ने ऐसा किया है.

  • विधायक देवमणि दुबे ने लगाए डीएम पर अनियमितता के आरोप
  • डीएम पर पल्स ऑक्सीमीटर की आपूर्ति में अनियमितता का आरोप
  • डीएम ने कहा, जांच कराकर शासन को पूरे मामले से कराएंगे अवगत
    etv bharat
    विधायक देवमणि दुबे ने डीएम पर लगाए आरोप.

विधायक के द्वारा लगाए गए आरोप के बाद डीएम सी. इंदुमती ने आनन-फानन में प्रेसवार्ता कर सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. विधायक द्वारा प्रशासन पर जो आरोप लगाया गया है. वह बेबुनियाद झूठा और तथ्यहीन है.

डीएम ने कहा कि इस संदर्भ में विधायक की ओर से मुझसे और मुख्य विकास अधिकारी से बातचीत कर स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास नहीं किया गया. इस तरह के आरोप पूरी तरीके से प्रशासन की छवि खराब करने के लिए प्रतीत हो रहे हैं. विधायक पता नहीं इस तरीके के आरोप क्यों लगाए हैं .

डीएम सी इंदुमती ने विधायक के आरोपों को किया खारिज.

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप बहुत ही ईमानदारी से काम किया है. विधायक के दिमाग में क्या चल रहा है. इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी. हमारे पास तथ्य हैं. जांच कराकर पूरे प्रकरण से शासन को अवगत कराया जाएगा. मैंने फर्म पर रोक लगा दी है. अधिकारी के पास बहुत से विभाग होते हैं. ऐसे में सब पर निगरानी रखना संभव नहीं होता है. चार से पांच फर्म ने जिले में सामग्रियों की आपूर्ति की है. जांच रिपोर्ट आते ही शासन को अवगत कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.