सुलतानपुर: पंचायत चुनाव में आवेश में आकर आपराधिक कृत्य करने वालों को समझाने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अब गांव की ओर निकले हैं. धम्मौर थाना क्षेत्र में 2 ग्राम पंचायतों में चौपाल आयोजित कर डीएम ने रजिस्टर नंबर 8 से नागरिकों को परिचित कराया. शायरी भरे अंदाज में डीएम ने कहा लम्हों ने खता की और सदियों ने सजा पाई. लेकिन आप इससे बच सकते हैं.
रजिस्टर नंबर 8 से करवाया परिचित
सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दादूपुर और उघरपुर गांव में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की तरफ से चौपाल लगाई गई. प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की मौजूदगी में रजिस्टर नंबर 8 से परिचित कराया गया. यह बताया गया कि अंग्रेजों के जमाने का रजिस्टर है. जिसमें आपराधिक कृत्य दर्ज किए जाते हैं.
पुलिस लिखती आपराधिक हिस्ट्री
डीएम ने कहा हम यहां रजिस्टर नंबर 8 से परिचित करवाने के लिए आए हैं. लोगों को यह लगता हो कि यह कही सुनी बातें हैं, इसलिए हम रजिस्टर्ड लेकर आए हैं. जैसे चित्रगुप्त लिखते हैं पाप पुण्य, वैसे पुलिस आपराधिक रिकॉर्ड लिखती है. इस रिकॉर्ड में 1955 के लोगों का भी नाम दर्ज है. जिसमें से कई बूढ़े हो चुके होंगे और कई चल बसे होंगे.
अपराधी को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि जो कानून व्यवस्था हाथ में लेने का प्रयास करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. जिससे वह और उसका परिवार हमेशा याद रखें कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का क्या नतीजा होता है. एसपी ने नागरिकों को समझाया कि वे कानून हाथ में ना लें. आपस में लड़ाई झगड़ा ना करें. समस्याओं के समाधान के लिए थाना दिवस, तहसील दिवस आयोजित किए गए हैं. वहां जाएं और अपनी समस्याएं बताएं. रजिस्टर नंबर 8 में दर्ज होने के बाद ठेकेदारी समेत सरकारी नौकरियां पाने में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है.