ETV Bharat / state

लखनऊ बलिया हाईवे किनारे मिली एसडीएम के पेशकार की लाश - सुल्तानपुर में मिली एसडीएम पेशकार की लाश

लखनऊ बलिया हाईवे किनारे रविवार को एसडीएम के पेशकार की लाश सड़क किनारे पड़ी मिली. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
एसडीएम पेशकार की लाश
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 11:13 AM IST

सुलतानपुर: जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में तैनात एसडीएम के पेशकार की संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे डेड बॉडी पाई गई. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे से निकट की है.

रविवार को एसडीएम के पेशकार की डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पाई गई. पेशकार संजीव कुमार दुबे इससे पहले सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में भी पटल पर तैनात रहे हैं. वह अपने परिवार के साथ विवेक नगर में रहते थे. उनका स्थाई निवास गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ऊघड़पुर गांव में बताया जा रहा है. डेड बॉडी मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में संजीव कुमार दुबे को परिजन जिला अस्पताल लेकर भागे. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से उनके पैतृक गांव में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़े-बाराबंकी में पिता के हत्यारे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रशासनिक महकमे में भी चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. यह भी बताया जा रहा है कि उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर के पेशकार मृतक संजीव कुमार दुबे अधिक शराब पीने के आदी थे. बीती रात वे कार्यालय का काम निपटा कर घर की तरफ जा रहे थे. इसके बाद से वह लापता बताए जा रहे थे.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी सुलतानपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि एसडीएम के पेशकार की डेड बॉडी मिलने की बात सामने आ रही है. स्थानीय पुलिस से पूरी घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़े-सुलतानपुर में मर्डर, बड़े भाई ने की पटरे से पीटकर छोटे भाई की हत्या

सुलतानपुर: जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में तैनात एसडीएम के पेशकार की संदिग्ध परिस्थितियों में लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे डेड बॉडी पाई गई. लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे से निकट की है.

रविवार को एसडीएम के पेशकार की डेड बॉडी संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे पाई गई. पेशकार संजीव कुमार दुबे इससे पहले सुलतानपुर कलेक्ट्रेट में भी पटल पर तैनात रहे हैं. वह अपने परिवार के साथ विवेक नगर में रहते थे. उनका स्थाई निवास गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ऊघड़पुर गांव में बताया जा रहा है. डेड बॉडी मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में संजीव कुमार दुबे को परिजन जिला अस्पताल लेकर भागे. लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से उनके पैतृक गांव में कोहराम मच गया.

इसे भी पढ़े-बाराबंकी में पिता के हत्यारे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रशासनिक महकमे में भी चर्चा का माहौल गर्म हो गया है. यह भी बताया जा रहा है कि उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर के पेशकार मृतक संजीव कुमार दुबे अधिक शराब पीने के आदी थे. बीती रात वे कार्यालय का काम निपटा कर घर की तरफ जा रहे थे. इसके बाद से वह लापता बताए जा रहे थे.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी सुलतानपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि एसडीएम के पेशकार की डेड बॉडी मिलने की बात सामने आ रही है. स्थानीय पुलिस से पूरी घटना की जांच पड़ताल कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़े-सुलतानपुर में मर्डर, बड़े भाई ने की पटरे से पीटकर छोटे भाई की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.