ETV Bharat / state

सुलतानपुर: बेटी के अगवा की शिकायत करना पिता को पड़ा भारी, दबंगों ने हॉकी से पीटा - sultanpur update news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में दबंगों के हौसले लॉकडाउन में भी बुलंद होते जा रहे हैं. यहां एक पिता को बेटी के अपहरण की शिकायत करने पर, दबंग उनके घर पहुंचकर हॉकी-डंडे से पीड़िता की मां और पिता को जमकर पीटा है.

dabangs beat the a man in sultanpur
dabangs beat the a man in sultanpur
author img

By

Published : May 9, 2020, 7:44 PM IST

सुलतानपुर: लॉकडाउन में भी दबंग अमानवीय घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. ऐसा ही मामला जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां अगवा होने पर प्रकरण की जानकारी देना पीड़ित परिवार के लिए मुसीबत बन गया. थाने में शिकायत से नाराज दबंगों ने पीड़िता के माता-पिता को से पीटा. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

dabangs beat the a man in sultanpur
दबंगों ने हॉकी से की पिटाई.
जानकारी के अनुसार दबंगों ने खुलेआम एक लड़की को अगवा कर लिया. इसके बाद पीड़िता के पिता दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचे. यहां पर पुलिस ने बहाना बनाकर पीड़ित परिवार को थाने से वापस लौटा दिया. वहीं पड़ोसियों के सहयोग से बाद में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता की. जिसकी जानकारी मिलने के बाद दबंगों ने मानवीयता की हद पार करते हुए, अपहृत बच्ची के पिता हौसला प्रसाद व उसकी मां की लाठियों और हाकी से जमकर पिटाई की. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज जारी है.
दबंगों ने अगवा बेटी के पिता को हॉकी से पीटा.
इस मामले में पड़ोसी महिला ने बताया कि सागर नाम का व्यक्ति लड़की को भगाकर ले गया. प्रधान से जब हस्तक्षेप करने की मांग की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों की शादी करा दीजिए. मामले में पुलिस चौकी गए तो वहां से हम लोगों को लौटा दिया गया. जिसके बाद फोन पर थानाध्यक्ष को सूचना दी गई. उन्होंने कहा कि वह सुलतानपुर ड्यूटी पर हैं.

दूसरी तरफ जब इस मामले में क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लड़की के अगवा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार आरोपी पक्ष से गाली-गलौज कर रहे थे. जिसके बाद यह मारपीट की घटना हुई है. इसका मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा

सुलतानपुर: लॉकडाउन में भी दबंग अमानवीय घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे. ऐसा ही मामला जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां अगवा होने पर प्रकरण की जानकारी देना पीड़ित परिवार के लिए मुसीबत बन गया. थाने में शिकायत से नाराज दबंगों ने पीड़िता के माता-पिता को से पीटा. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

dabangs beat the a man in sultanpur
दबंगों ने हॉकी से की पिटाई.
जानकारी के अनुसार दबंगों ने खुलेआम एक लड़की को अगवा कर लिया. इसके बाद पीड़िता के पिता दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचे. यहां पर पुलिस ने बहाना बनाकर पीड़ित परिवार को थाने से वापस लौटा दिया. वहीं पड़ोसियों के सहयोग से बाद में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता की. जिसकी जानकारी मिलने के बाद दबंगों ने मानवीयता की हद पार करते हुए, अपहृत बच्ची के पिता हौसला प्रसाद व उसकी मां की लाठियों और हाकी से जमकर पिटाई की. दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है. जहां उनका इलाज जारी है.
दबंगों ने अगवा बेटी के पिता को हॉकी से पीटा.
इस मामले में पड़ोसी महिला ने बताया कि सागर नाम का व्यक्ति लड़की को भगाकर ले गया. प्रधान से जब हस्तक्षेप करने की मांग की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों की शादी करा दीजिए. मामले में पुलिस चौकी गए तो वहां से हम लोगों को लौटा दिया गया. जिसके बाद फोन पर थानाध्यक्ष को सूचना दी गई. उन्होंने कहा कि वह सुलतानपुर ड्यूटी पर हैं.

दूसरी तरफ जब इस मामले में क्षेत्राधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लड़की के अगवा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित परिवार आरोपी पक्ष से गाली-गलौज कर रहे थे. जिसके बाद यह मारपीट की घटना हुई है. इसका मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या की 'सरयू' गाय जो कर रही 20 साल से 'रामलला' की परिक्रमा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.