सुलतानपुर: जिले के बधुआ कला स्टेशन का ऐसा नजारा सामने आया है, जहां रोजाना स्कूली छात्र रेलवे क्रॉसिंग पार करने को मजबूर हैं. वहीं इस क्रॉसिंग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन रेल अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती. दरअसल, क्रॉसिंग को बंदकर दिया गया है, लेकिन स्कूली छात्र और ग्रामीण दोहरा रेल पथ पार करने को मजबूर हैं.
- जिले के बधुआ कला स्टेशन का मामला.
- क्रॉसिंग बंद होने के बावजूद छात्र और ग्रामीण दोहरा रेल पथ पार करने को मजबूर हैं.
- बताया जा रहा है कि कोई और रास्ता न होने की वजह से ग्रामीण रेल पथ पार करते हैं.
- 52 यात्री गाड़ियां और अतिरिक्त माल गाड़ियां इस रूट पर रोजाना दौड़ती हैं.
स्थानीय नागरिकों ने जनप्रतिनिधि व रेल अधिकारियों से आए दिन मुकम्मल इंतजाम किए जाने की मांग करते हैं, लेकिन अधिकारी और नेता सुनते हैं और आश्वासन का घूंट पिलाते हुए चले जाते हैं. वहीं इस मामले पर 7वीं कक्षा के छात्र अशफाक कहते हैं कि फाटक बंद करा दिया गया है, इसकी वजह से क्रॉसिंग पार कर गुजरना पड़ता है. स्थानीय सुरेश कुमार कहते हैं कि मदरसा जामा इस्लामिया के बच्चे यहां पढ़ते हैं और करीब 500 बच्चों को यहां से गुजरना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: 1857 की क्रांति में अंग्रेजों को धूल चटाने वाले रणबांकुरों को भूली सरकार