ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दंपति को बदमाशों से बचाने आए दो सगे भाई, दोनों को मारी गोली - बदमाश

सुलतानपुर जिले में दो सगे भाइयों ने अपनी जान पर खेलकर लूटपाट कर रहे बदमाशों से एक दंपति को बचा लिया. हालांकि इस दौरान बदमाशों ने फायर कर दिया, जिसमें दोनों भाइयों को गोली लग गई.

घटना की जानकारी देता घायल युवक
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 3:15 PM IST

सुलतानपुर: कादीपुर थाना क्षेत्र में बंदूक की नोक पर दंपति से लूटपाट कर रहे बदमाशों को जब दो सगे भाइयों ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दोनों पर फायर झोंक दिया, लेकिन गोली लगने के बाद भी दोनों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी देता घायल युवक

दरअसल मामला कादीपुर थाना क्षेत्र के मजगांव गांव का है. गांव के निवासी कुलदीप मिश्रा और रिंकू मिश्रा मंगलवार को टहल रहे थे. इसी बीच विजेथुआ महावीरन धाम के दर्शन कर एक दंपति अपना घर जा रहे थे. मजगांव गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी लगाकर दंपति को रोक लिया और महिला से चेन छीनने लगे. इस दौरान महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनकर कुलदीप और रिंकू बदमाशों की तरफ दौड़ पड़े. दोनों भाइयों की बदमाशों से हाथापाई शुरू हो गई.

अपने ऊपर भारी पड़ता देख बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक के सीने और दूसरे के पेट पर गोली लग गई. इस बीच घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों भाइयों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया. ग्रमीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस की मदद से आनन-फानन में दोनों घायल भाइयों को कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है. वहीं दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है, लेकिन सब दोनों भाइयों की दिलेरी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.

सुलतानपुर: कादीपुर थाना क्षेत्र में बंदूक की नोक पर दंपति से लूटपाट कर रहे बदमाशों को जब दो सगे भाइयों ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने दोनों पर फायर झोंक दिया, लेकिन गोली लगने के बाद भी दोनों ने एक बदमाश को पकड़ लिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना की जानकारी देता घायल युवक

दरअसल मामला कादीपुर थाना क्षेत्र के मजगांव गांव का है. गांव के निवासी कुलदीप मिश्रा और रिंकू मिश्रा मंगलवार को टहल रहे थे. इसी बीच विजेथुआ महावीरन धाम के दर्शन कर एक दंपति अपना घर जा रहे थे. मजगांव गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने गाड़ी लगाकर दंपति को रोक लिया और महिला से चेन छीनने लगे. इस दौरान महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनकर कुलदीप और रिंकू बदमाशों की तरफ दौड़ पड़े. दोनों भाइयों की बदमाशों से हाथापाई शुरू हो गई.

अपने ऊपर भारी पड़ता देख बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक के सीने और दूसरे के पेट पर गोली लग गई. इस बीच घटनास्थल पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों भाइयों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया. ग्रमीणों ने पकड़े गए बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस की मदद से आनन-फानन में दोनों घायल भाइयों को कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है. वहीं दिनदहाड़े हुई घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है, लेकिन सब दोनों भाइयों की दिलेरी की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं.

Intro:शीर्षक : जज्बे को सलाम ; दंपत्ति को बचाने के लिए सगे भाइयों ने छाती पर ली गोलियां, रेफर।


खबर सुल्तानपुर से है। जहां दो सगे भाइयों ने बहादुरी की मिसाल पेश की है । अपरिचित दंपत्ति बिजेथुआ महावीरन धाम से दर्शन कर घर लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने चैन छीनने और नगदी झपटने के लिए गाड़ी लगा दी। सगे भाई टूट पड़े। एक बदमाश को पकड़ लिया। ग्रामीणों के हवाले कर दिया । इसी बीच दूसरे बदमाश ने गोलियों की बौछार कर दी। दोनों सगे भाइयों की छाती लहूलुहान हो गई। ग्रामीण दौड़े, पुलिस आई और दोनों सगे भाइयों को कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों सगे भाइयों की बहादुर की चर्चा जिले में चल रही है।


Body:मामला सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मजगांव गांव से जुड़ा हुआ है। वहां के स्थानीय निवासी कुलदीप मिश्रा और रिंकू मिश्रा पुत्रगण लल्लू मंगलवार को टहल रहे थे। इसी बीच विजेथुआ महावीरन धाम से दर्शन करके एक दंपति घर को जा रहे थे। मजगांव गांव के निकट अज्ञात बदमाशों ने दंपति को रोका और चेन छीनने लगे। महिला की चेन छीनने के दौरान उसने हल्ला गुहार मचाना शुरू कर दिया। जिस पर कुलदीप और उसके सगे भाई रिंकू दौड़ पड़े। बदमाशों से दो-दो हाथ किया इसके बाद बदमाशों ने दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक भाई के सीने पर और दूसरे के पेट पर गोली लगी। इसी बीच भाइयों की मदद से लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया है। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरा बदमाश मौके से भाग खड़ा हुआ है। घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। लेकिन चारों और सगे भाइयों की दिलेरी की प्रशंसा हो रही है।


Conclusion:वॉइस ओवर: सगे भाइयों पर हुए जानलेवा हमले और एक बदमाश के पकड़े जाने की घटना ने नागरिकों को उत्साहित किया है इससे आम लोग को एक संदेश मिला है कि किसी भी अपराध का विरोध करें और उसका डटकर मुकाबला करें नागरिकों ने इसकी सराहना की है।


आशुतोष, सुलतानपुर, 9121293029
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.