सुलतानपुर: जिले के कादीपुर के अखंड नगर थाना क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. क्षेत्र के मरूई कृष्णदासपुर गांव में सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने 2 किसानों को गोली मार दी. दोनों खेत में सिंचाई कर रहे थे. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद शोर सुनकर स्थानीय मौके पर पहुंचे और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. वहीं, आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार भी सुल्तानपुर पहुंचें. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. हमला जमीन की रंजिश को लेकर बताया जा रहा है.
सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के मरूई कृष्णदासपुर के रहने वाले किसान धर्मराज मौर्य और विजय कुमार राजभर गांव में ही खेत की सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान उन पर अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीण उन्हें अखंड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीओ कादीपुर शिवम के अनुसार, प्रथम दृष्टया भूमि विवाद का मामला सामने आ रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित है. बवाल की आशंका को लेकर जिला प्रशासन ने कई थानों के पुलिस बल को गांव में तैनात किया है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. आईजी ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हैं, दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः धान की रोपाई से मना करने पर मजदूर की हत्या की, पत्नी और बच्चों को भी किया घायल